petrol diesel rate today: तेजी के अटकलों के बीच बढ़े पेट्रोल-डीजल भाव, जाने आज का नया रेट

petrol diesel rate today: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का प्रभाव कच्चे तेल पर देखने को मिल रहा है। कच्‍चे तेल के का भाव बढ़ा हुआ है और कीमत का स्तर अपने नए रिकॉर्ड पर है। अगर आज के मूल्य की बात करें तो शनिवार की सुबह ब्रेंट क्रूड की कीमत 118 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है। विगत सात वर्षो से अगर इसकी तुलना की जाए तो आज का मूल्य पिछले सात सालों मे सबसे उच्चतम स्तर पर है। क्रूड ऑयल की बढ़ती हुई कीमतो के बीच सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से आज शनिवार के लिए पेट्रोल डीजल का नया मूल्य जारी कर किया गया है।

तेल कंपनियों की तरफ से लखनऊ, गुरुग्राम, जयपुर, पटना के लिए तेल की कीमतों में बदलाव किया गया है। वहीं पिछले चार महीने से दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल के मूल्य में स्थिरता बनी हुई है। जबकि वित्तीय राजधानी (Financial Capital Mumbai) मुंबई में पेट्रोल उन्ची दरो पर बिक रहे हैं। यहाँ पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ये हैं मूल्य

  • दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बेची जा रही है।
  • मुंबई में पेट्रोल का मूल्य 109.98 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  • कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर की दर से और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है।

सुबह के 6 बजे जारी किए जाते हैं नए रेट

प्रतिदिन सुबह के 6 बजे पेट्रोल और डीजल के मूल्य में बदलाव किया जाता है और इसकी सूचना जारी की जाती है। सुबह के 6 बजते ही नई कीमते लागू हो जाती हैं। आपको बता दे कि एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट (VAT) और ऐसे ही अन्य चीजें का सीधा प्रभाव पेट्रोल व डीजल के कीमतो पर पड़ता है। इन सब का मूल्य पेट्रोल और डीजल की मूल कीमतो में जोड़ने के बाद इसका मूल्य बढ़कर दोगुना हो जाता है।

ऐसे पता करें प्रतिदिन के नए मूल्य

पेट्रोल डीजल के रोजाना नए मूल्य का पता लगाना बेहद आसान है, आप आप SMS सेवा का उपयोग कर इसके बारे में पता कर सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजना होगा, जिसके बाद उन्हें खुद ही जानकारी भेज दी जाएगी। एचपीसीएल उपभोक्ता को पेट्रोल डीजल के नए मूल्य का पता लगाने के लिए HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा।