Bihar: हेल्थ विभाग में आवेदन करने का आखिरी मौका, 4050 पदों पर बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

बिहार के मेडिकल विभाग(Health Department Bihar) में बड़े स्तर पर खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस कड़ी में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार (SHSB Bihar Recruitment) में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मद्देनजर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4050 रिक्त पदों के लिए भर्ती (SHSB Bihar Recruitment 2022) निकाली है। बता दें इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च निर्धारित (Last Date Of SHSB Bihar Recruitment 2022) की गई है। ऐसे में अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन आपके लिए आखिरी मौका है। इसमें आवेदन करने के लिए आपको राज्य स्वास्थ्य समिति की आधिकारिक वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org पर जाकर अप्लाई करना होगा।

मालूम हो कि इन पदों के आवेदन के लिए प्रक्रिया को 11 फरवरी से शुरू किया गया था। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट कोर्स पास आउट होना अनिवार्य है। साथ ही कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट कोर्स के साथ जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।

SHSB Bihar Recruitment में खाली पद की भर्ती

* कुल – 4050 रिक्तियां
* यूआर – 936
* यूआर एफ – 499
* एमबीसी – 556
* एमबीसी (एफ) – 238
* ईसा पूर्व – 276
* ईसा पूर्व (एफ) – 143
* अनुसूचित जाति – 692
* एससी (एफ) – 214
* एसटी – 24
* एसटी (एफ) – 1 एल
* डब्ल्यूबीसी – 104
* ईडब्ल्यूएस – 250
* ईडब्ल्यूएस एफ – 107

SHSB Bihar Recruitment की उम्र सीमा क्या है

  • यूआर और ईडब्ल्यूएस-42 वर्ष
  • बीसी/एमबीसी (एम एंड एफएफ) – 45 वर्ष
  • यूआर एफ/ईडब्ल्यूएस एफ – 45 वर्ष
  • एससी / एसटी (एम एंड एफ) – 47 वर्ष

SHSB Bihar Recruitment का आवेदन शुल्क

  • यूआर, बीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस – रु. 500/-
  • बिहार अधिवास और महिला और दिव्य निकाय के एससी / एसटी – रु. 250/-

SHSB Bihar Recruitment के पदों की सैलरी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार के अनुमोदन के अधीन 25,000/- प्रति माह मानदेय प्लस परफॉर्मेंस आधारित प्रोत्साहन 15,000/- प्रति माह दिया जाएगा।

Kavita Tiwari