बिहार सरकार (Bihar Government) रोजगार की दृष्टि से बेरोजगार (Bihar Employment) लोगों की मदद करने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में इंटर या रसायन शास्त्र से बीएससी पास आउट छात्र बिहार सरकार की योजना का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे युवाओं को सरकार ₹500000 देने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक यदि आपने इंटर या रसायन शास्त्र से बीएससी की हो तो आप इसका फायदा ले सकते है। बता दे राज्य सरकार अपनी इस योजना (Bihar government scheme) को हर गांव में मिट्टी जांच प्रयोगशाला खोलने के लिए बना रही है। बता दे गांव में प्रयोगशाला स्थापना के लिए राज्य सरकार किराए का भुगतान भी खुद ही करेगी।
राज्य के कई हिस्सों में प्रयोगशाला खोलने की तैयारी
इस मामले से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कृषि मंत्री प्रताप सिंह ने सोमवार को विधान परिषद में बताया कि मौजूदा समय में 28 से 30 गांव में प्रयोग के तौर पर इसे शुरू किया गया है, लेकिन हर गांव में सरकार यह व्यवस्था करने की तैयारी कर रही है। नमूनों की जांच पर ₹60 का भुगतान भी लिया जा रहा है। अब तक 3.33 लाख किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है, जबकि 2.73 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
इसके साथ ही कृषि मंत्री ने विधान परिषद में सोमवार को रामचंद्र पूर्वे के अल्प सूचित और संजय पासवान के प्रश्नों का जवाब देते हुए इससे जुड़ी कई अन्य जानकारियों को भी साझा किया। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा परिषद में रोजगार के मुद्दे पर सोमवार को लंबी चर्चा हुई। ऐसे में विधान परिषद के शून्य काल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधान परिषद डॉक्टर मदन मोहन झा ने बेगूसराय के शहीद ऋषि रंजन के परिजनों के लिए मुआवजे व नौकरी की भी मांग करते हुए सवाल किया।
बेगूसराय के शहीद ऋषि रंजन के परिवार को लेकर मदन मोहन झा ने कहा कि बीते 4 महीनों में वह कई बार सरकार से मिलने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अब तक ना ही उनके परिजनों को 50 लाख का मुआवजा मिला है और ना ही सरकारी नौकरी…ऐसे में इसकी जवाबदेही किसकी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024