बिहार सरकार विद्यार्थियों को दे रही हैं पांच लाख, पास हो इंटर तो जल्द ऐसे करें आवेदन

बिहार सरकार (Bihar Government) रोजगार की दृष्टि से बेरोजगार (Bihar Employment) लोगों की मदद करने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में इंटर या रसायन शास्त्र से बीएससी पास आउट छात्र बिहार सरकार की योजना का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे युवाओं को सरकार ₹500000 देने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक यदि आपने इंटर या रसायन शास्त्र से बीएससी की हो तो आप इसका फायदा ले सकते है। बता दे राज्य सरकार अपनी इस योजना (Bihar government scheme) को हर गांव में मिट्टी जांच प्रयोगशाला खोलने के लिए बना रही है। बता दे गांव में प्रयोगशाला स्थापना के लिए राज्य सरकार किराए का भुगतान भी खुद ही करेगी।

Bihar Government Scheme

राज्य के कई हिस्सों में प्रयोगशाला खोलने की तैयारी

इस मामले से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कृषि मंत्री प्रताप सिंह ने सोमवार को विधान परिषद में बताया कि मौजूदा समय में 28 से 30 गांव में प्रयोग के तौर पर इसे शुरू किया गया है, लेकिन हर गांव में सरकार यह व्यवस्था करने की तैयारी कर रही है। नमूनों की जांच पर ₹60 का भुगतान भी लिया जा रहा है। अब तक 3.33 लाख किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है, जबकि 2.73 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Bihar Government Scheme

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने विधान परिषद में सोमवार को रामचंद्र पूर्वे के अल्प सूचित और संजय पासवान के प्रश्नों का जवाब देते हुए इससे जुड़ी कई अन्य जानकारियों को भी साझा किया। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा परिषद में रोजगार के मुद्दे पर सोमवार को लंबी चर्चा हुई। ऐसे में विधान परिषद के शून्य काल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधान परिषद डॉक्टर मदन मोहन झा ने बेगूसराय के शहीद ऋषि रंजन के परिजनों के लिए मुआवजे व नौकरी की भी मांग करते हुए सवाल किया।

बेगूसराय के शहीद ऋषि रंजन के परिवार को लेकर मदन मोहन झा ने कहा कि बीते 4 महीनों में वह कई बार सरकार से मिलने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अब तक ना ही उनके परिजनों को 50 लाख का मुआवजा मिला है और ना ही सरकारी नौकरी…ऐसे में इसकी जवाबदेही किसकी है।

Kavita Tiwari