बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, फिर से पटरी पर दौड़ेगी श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें

बिहार (Bihar) के रेल यात्रियों (Train Passenger News) के लिए भारतीय रेलवे की ओर से बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक दिसंबर से रद्द ट्रेनों को एक बार फिर पटरी पर बढ़ाने की इजाजत दे दी गई है। पटना (Patna) से नई दिल्ली (New Delhi) जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस (Shramjeevi Express) भी इस कड़ी में 7 मार्च से शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही संपूर्ण क्रांति भी 16 मार्च से अपने नियमित रूट पर दौड़ेगी। बता दें इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस (Magadh Express) को भी 8 मार्च और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North-East Express) को 17 मार्च से सुचारू रूप से चलाने की इजाजत भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से दी गई है।

Indian Railway

अब सफर होगा आसान!

बता दे 1 मार्च से कई ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से शुरू कर दिया गया है। हालांकि इस कड़ी में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को एक दिन के लिए रद्द किया गया था वह भी अब दूसरी ट्रेनोंकी तरह मंगलवार से सप्ताह के सातों दिन चलेगी। इस दौरान बदले गए रूट से चलने वाली ट्रेनें पहले की तरह ही नियमित रूप से चलेंगी। भारतीय रेलवे द्वारा यह फैसला लेते हुए इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी गई है। भारतीय रेलवे के इस फैसले से बिहार सहित कई राज्यों में यात्रा करने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

Indian Railway

इन रूटों पर अब हर दिन चलेंगी ट्रेनें

– 12024 – 23 पटना-हावड़ा-पटना जनशताब्दी
– 12363 – 64 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी
– 12393 – 94 पटना नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति
– 12397 – 98 गया-नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस
– 12561 – 62 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर
– 13239 – 40 पटना- कोटा-पटना
– 15203 – 04 बरौनी-लखनऊ-बरौनी
– 13307 – 08 फिरोजपुर-धनबाद-फिरोजपुर
– 15273 – 74 रक्सौल-आनंदविहार-रक्सौल
– 12557 – 12558 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार
– 13257 – 58 दानापुर-आनंदविहार-दानापुर
– 12553 – 54 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा
– 12391 – 92 राजगीर-नई दिल्ली-राजगीर
– 14185 – 86 ग्वालियर-बरौनी-बरौनी
– 12505 – 06 कामख्या-आनंदविहार-कामख्या
– 12367 – 68 विक्रमशिला एक्सप्रेस
– 22405 – 06 भागलपुर नई दिल्ली गरीब रथ
– 12369 – 70 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा
– 12327 – 28 हावड़ा-देहरादून हावड़ा
– 13483 – 84 मालदा टाउन-दिल्ली
– 13413 – 14 मालदा-दिल्ली-मालद

Indian Railway

इस रूट की भी ले ले जानकारी

मालूम हो कि गाड़ी संख्या 15073/74 सिंगरौली-टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 15075/76 शक्तिनगर-टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का परिचालन आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाया जा रहा था, जिसे अब 30/31 मार्च, 2022 तक बढ़ाया जा रहा है।

Kavita Tiwari