बिहार के नियोजित शिक्षकों का सरकार के खिलाफ बड़ा ऐलान, 3 मार्च से करेंगे आंदोलन!

बिहार सरकार (Bihar Government) के लिए शिक्षा विभाग हर दिन एक नई चुनौती बनता जा रहा है, जहां एक तरफ छठे चरण में चयन से वंचित और सातवें चरण में बहाली की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं अब उन्होंने 3 मार्च से आंदोलन का ऐलान (Bihar Teacher Strike) कर दिया है। सरकार की इस परेशानी से परे दूसरी ओर कई लंबित मांगों को लेकर राज्य के नियोजित शिक्षकों ने अब गोलबंद होकर आंदोलन करने की चेतावनी (Teacher Strike Against Bihar Government) जारी की है।

Bihar Teacher Strike
File Image

शिक्षकों ने किया आंदोलनों का आवाहन

गौरतलब है कि राज्य भर के नवप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण हासिल किए 3 साल से ऊपर का समय बीत चुका है। बावजूद इसके लंबित मांगों पर अब तक सरकार की ओर से विचार नहीं किया गया है। ऐसे में इन शिक्षकों में नाराजगी है और वह अपनी मांगों को लेकर अब आंदोलन करने उतर गए हैं। बता दें नव प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया अंतर वेतन को लेकर टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशालय को भी आंदोलन का ज्ञापन सौंप दिया है।

Bihar Teacher Strike
File Image

मौन सरकार नहीं ले रही सूध- नराज शिक्षक

वित्त विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में सभी प्रकार के बकाया भुगतान के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन अभी तक नव प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया अंतर वेतन और विभिन्न जिलों के शिक्षकों के हड़ताल अवधि का बकाया वेतन अवकाश, मातृत्व अवकाश व अन्य बकाया वेतन और अब तक भुगतान नहीं किया गया है, जिसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश है।

Also Read:  Anant Singh को क्यों कहा जाता है छोटे सरकार? ललन सिंह ने खोल दिया बड़ा राज; आप भी जानिए

Bihar Teacher Strike

whatsapp channel

google news

 

सौतेला व्यवहार कर रही सरकार

बता दे इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षक संघ राज्य संयोजक राजू सिंह और आलोक रंजन ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग इन शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। राज्य भर के नव प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण काल हो जाने के बाद भी अब तक उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। शिक्षकों का माह जनवरी और फरवरी का वेतन भी बकाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके अलावा पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, बेगूसराय और बांका जिले के शिक्षकों का भी 2 साल पूर्व के हड़ताल अवधि के दौरान का वेतन अभी तक बकाया है।

Bihar Teacher Strike

नाराज शिक्षकों की ओर से शिक्षक संघ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है कि सरकार को इस सभी मामलों की पूरी तरह से जानकारी है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार मौन धारण किए बैठी हैष शिक्षकों का हाल बेहाल है लेकिन सरकार अपनी ही धुन में लगी हुई है।

Share on