मारुति सुज़ुकी (Maruti Baleno) नया अपडेट वर्जन के साथ अपने नए वाहनों के प्रोडक्ट को लाइनअप कर रही है। इस कड़ी में ग्राहकों की डिमांड पर हैचबैक सेगमेंट में जोरदार पकड़ के बाद अब कंपनी एसयूवी क्रॉसओवर स्पेस में भी अपने होल्ड और भी मजबूत करने के काम में जुट गई है। बता दे आने वाले साल 2022-23 में मारुति सुजुकी कई जबरदस्त नए वाहन लॉन्च करने वाली है, जिसमें सबसे ज्यादा खास बलेनो आधारित क्रॉस ओवर मारुती सुजुकी SUV (Maruti Baleno SUV) होगी।
खास होगी Maruti Baleno SUV
रिपोर्ट की माने तो यह बलेनो आधारित SUV को साल 2022 में लांच किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के चलते इसके लांच को कुछ समय के लिए टाल दिया गया। वहीं सूत्रों की मानें तो कंपनी साल 2023 में बलेनो SUV को लॉन्च कर सकती है। मारुति SUV ब्रेजा के बाद यह कंपनी की दूसरी सब-4 मीटर SUV होगी। बता दे विटारा ब्रेजा को भी कंपनी अगले कुछ महीनों में अपडेट वर्जन के साथ लाने वाली है। ऐसे में कहा जा रहा है कि नई बलेनो एसयूवी की कीमत विटारा ब्रेजा से कम हो सकती है।
बता दे आगामी क्रॉसओवर को बलेनो वाले हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर बनाया गया है, जिससे कंपनी की डेवलपमेंट लागत बचेगी। इससे बलेनो एसयूवी की कुल लागत में करीबन बड़े बजट की कमी आएगी। बता दे यह नई कारें किफायती होंगी। बात इसके लुक की करें तो बता दें दिखने में नई एसयूवी बलेनो से अलग दिखेगी, जिसे कूपे जैसी रूपरेखा के साथ बनाया गया है। मालूम हो कि नई कार नैक्सा रिटेल चेन के जरिए बेची जाएगी। खास बात ये हैं कि लॉन्च के बाद भारत में इसका मुकाबला किआ सॉनेट महिंद्रा XUV300, टाटा नैक्सॉन, ह्यून्दे वेन्यू और रेनॉ काइगर से होगा।
कार में मिलेगा ये नया फीचर और इंजन!
बता दे इस नई गाड़ी का कोडनेम YTB है और इसमें कई फीचर्स मिलेंगे, जो नई मारुति सुजुकी बलेनो में दिए गए हैं। इनमें हेड्स-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर्स सहिता और कई अन्य फीचर्स दिए जाएंगे। इसके साथ इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, हिल असिस्ट, ईएसपी जैसे फीचर्स भी दिये गए है। बता दें SUV के साथ समान 1.2-लीटर के12एन नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो बलेनो से लिया गया है। ये इंजन 89 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। खास बता ये है कि कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस किया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024