बिहार के कई जिलों में खुलेंगे नए CNG स्टेशन, राजधानी पटना को भी मिलेगी जल्द 5 की सौगात

बदलते बिहार (Growing Bihar) की तस्वीर में अब नए सीएनजी स्टेशन (New CNG Station) का नाम भी जुड़ने वाला है। इस कड़ी में राजधानी पटना को पांच नए सीएनजी स्टेशन (New CNG Station In Bihar) की सौगात मिलने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक यह सीएनजी स्टेशन परसा, खुसरूपुर, पंडारक, भूतनाथ में खोले जाएंगे। इन नए सीएनजी स्टेशंस के खुलने से राजधानी पटना में सीएनजी स्टेशनों (New CNG Station In Patna) की संख्या 15 से बढ़कर सीधे 20 हो जाएगी।

CNG Station In Bihar

राजधानी पटना में कम सीएनजी स्टेशन होने के चलते गाड़ियों, ऑटो, बसों को सीएनजी भरवाने के लिए काफी लंबी लाइनों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गाड़ियों के अनुपात में सीएनजी स्टेशन की संख्या मौजूदा समय में बेहद कम है। ऐसे में घंटों लाइन में रहकर ही कई बार सीएनजी मिल पाती है।

CNG Station In Bihar

बैठक के बाद नए सीएनजी स्टेशन का ऐलान

वहीं इस मामले पर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल में सीएनजी प्रोवाइडर्स गेल, आईओसीएल, थिंक गैस और आईओएजीपीएल के प्रतिनिधियों से इस मामले पर बातचीत की थी। इस बातचीत के दौरान सीएनजी स्टेशनों की स्थिति और नए सीएनजी स्टेशनों को बनाने व पाइप लाइन का विस्तार करने को लेकर गहन चर्चा की गई। बता दें इससे पहले भी परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने समीक्षा कर पटना के बाहर अन्य जिलों में भी सीएनजी स्टेशन की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

CNG Station In Bihar

मांग के अनुरुप सप्लाई के आदेश

इस बैठक के बाद अब परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशंस खोले जाएं और साथ ही यहां सीएनजी स्टेशन खोलने के बाद मांग के अनुरूप सीएनजी की सप्लाई भी दी जाए, ताकि सीएनजी से चलने वाले वाहनों को आसानी से इंधन मिल सकें।

Kavita Tiwari