भारतीय रेलवे (Indian Railway) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश (Utar Pradesh) के लोगों को एक बड़ी सौगात देने वाली है। दरअसल रेलवे ने कोहरे के कारण बीते लंबे समय से बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू करने का फैसला किया है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, वाराणसी, हरिद्वार, देहरादून, आगरा आदि रूट पर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा। भारतीय रेलवे (Indian Railway Update) ने कोहरे के कारण सेवा से हटाए गई इन यात्री ट्रेनों का परिचालन 1 मार्च से दोबारा शुरू करने की घोषणा करते हुए यात्रियों को बड़ी खुशी दी है।
फिर शुरु होगी इन ट्रेनों की सेवा
बता दे इन रूटों पर चलने वाली यह सभी ट्रेनें 1 मार्च से दोबारा शुरू हो जाएंगी। अगले महीने से यह ट्रेनें एक बार फिर पटरी पर सरपट दौड़ेगी और रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मुहैया कराएंगी, लेकिन अब तक इन ट्रेनों का संशोधित टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है। सूत्रों की माने तो यह ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय सारणी के आधार पर ही चलेंगी। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री अपनी टिकट काउंटर से या आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से जाकर बुक करा सकते हैं।
इन रूटों पर इन ट्रेनों का बहाल होगा परिचालन
बता दे भारतीय रेलवे ने लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, वाराणसी बरेली एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस का परिचालन 1 मार्च से शुरू करने का फैसला किया है। कोहरे के कारण ट्रेनें रोक दी गई थी, लेकिन अब 1 मार्च से एक बार फिर से पटरी पर दौड़ेगी। इसके दोबारा से चलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इन ट्रेनों की सेवा को दोबारा शुरू करते हुए वाराणसी, हरिद्वार, छपरा, देहरादून, आगरा जाने का सफर अब आसान हो जाएगा। इससे न सिर्फ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि साथ ही इससे जुड़े दूसरे व्यापारियों को भी इसका लाभ होगा।
इन ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि बता दें रेलवे ने यह फैसला सुरक्षा के लिहाज से लिया था। वहीं अब इनके दोबारा परिचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें भारतीय रेलवे हर साल 1 दिसंबर से कोहरे के चलते लखनऊ से चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा देता है। साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला जाता है। वही रेलवे ने पटना-कोटा एक्सप्रेस का रूट भी बदल दिया था, जिसे अब 1 मार्च से नियमित रूप से चलाया जाएगा।
इसके साथ ही रेलवे बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस और जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस के परिचालन को भी 1 मार्च से बाहर करने का फैसला किया गया है। यह सभी अपने-अपने रूट पर निर्धारित समय सीमा के आधार पर चल सकती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024