भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है, जिससे लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके तहत भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सफर को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए एक नई ऐप (IRCTC New App) लांच की है। इस ऐप के जरिए अब लोगों को अपनी टिकट बुकिंग करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। आप खुद घर बैठे ही अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको इमरजेंसी में कहीं जाना है, तो आप तत्काल टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं। ऐसे में कई बार तत्काल में टिकट (Tatkal Ticket Booking) का कंफर्म होना मुश्किल होता है, इसके लिए आपको अब इस ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा, ताकि आपके टिकट बुकिंग के चांसेस बढ़ सके।
आईआरसीटीसी द्वारा एक अलग ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप का नाम कंफर्म तत्काल (Confirm tatkal) है। इसके जरिए आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं और साथ ही इसके लिए आपको दो बातों का खासतौर पर ध्यान रखने की जरूरत है।
कैसे बुक करें तत्काल टिकट
आईआरसीटीसी की कंफर्म तत्काल ऐप के जरिए टिकट बुक करने के लिए आप सबसे पहले अपने रूट पर जाने वाली ट्रेन का चयन करें, जिसके तहत आप Today, Tomorrow और Day after के तहत अपनी तत्काल कोटे में मौजूद सीटों की जानकारी के आधार पर अपनी टिकट बुक करनी होगी। इसके लिए आपको अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर उपलब्ध सीटों को तलाशने की जरूरत है। साथ ही आप एक साथ उस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध सीटों का ब्योरा भी हासिल कर सकते हैं। इसके बाद आप आसानी से बिना समय गवाएं अपनी जरूरत के अनुसार यहां टिकट बुक कर सकते हैं।
इस एप्स को आप गूगल प्ले स्टोर या आईआरसीटीसी ऐप के जरिए डाउनलोड कर इसका फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आपको कंफर्म टिकट चाहिए तो तत्काल टिकट बुक करने के लिए पहले ही मास्टर लिस्ट तैयार कर ले और इस लिस्ट में आप उन सभी यात्रियों की जानकारी पहले से ही सेव करके रखे, जिनके लिए आप टिकट बुक करना चाहते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप की यह सुविधा आपके लिए बेहद लाभदायक है।
इस दौरान इंटरनेट की स्पीड का खासतौर पर ध्यान रखें। साथ ही पेमेंट करने के लिए यूपीआई वॉलेट या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें। इससे आप के समय में बचत होगी और आपको कंफर्म टिकट जल्द से जल्द निकल मिल सकेगी। आप चाहे तो आईआरसीटीसी के ई-वॉलेट या नेट बैंकिंग या डेबिट के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024