बिहारी बाबू का गजब जुगाड़ : Tata Nano को बना दिया Helicopter, अब शादी मे कर रहे बंपर कमाई

जुगाड़ के मामले में भारतीय हमेशा सबसे आगे ही नजर आते हैं। जुगाड़ और क्रिएटिविटी की मिसाल जाहिर करता एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बिहार के एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ किया है, जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस शख्स ने टाटा नैनो कार को हेलीकॉप्टर (Nano Helicopter Video Viral) में बदल दिया है। इतना ही नहीं अब यह इससे बंपर कमाई भी कर रहे हैं।

Tata Nano to Helicopter

टाटा नैनो बनी हेलीकॉप्टर

यह पूरा मामला बिहार के छपरा जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले मिथिलेश प्रसाद से जुड़ा है। मिथिलेश ने कभी पायलट बनने का सपना देखा था लेकिन उनका यह सपना किसी कारण पूरा नहीं हुआ, जिसके बाद अब उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए टाटा नैनो कार को ही हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया है। उनकी यह टाटा नैनो हेलीकॉप्टर कार (Nano Car Turn Into Helicopter) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियां बटोर रही है।

Tata Nano to Helicopter

छपरा के सिमरी गांव में रहने वाले मिथिलेश कुमार पायलट तो नहीं बनें, लेकिन उनकी टाटा नैनो कार हेलीकॉप्टर जरूर बन गई है। मिथिलेश ने अपनी कार को रोटर ब्लेड, टेल, टोल-बूम और रोटर मास्ट के साथ एक हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया है। इस नैनो के फ्रंट फेस को भी एक बर्ड की चोच की शेप दी गई है। इसके लाइट बेजेल काफी बड़े हैं और कार बॉडी के नीचे और साइड पैनल पर एलईडी स्ट्रिप्स का उपयोग किया गया है। इसकी सबसे खास और बात यह है कि इसे अतिरिक्त प्रभाव देने के लिए रोटर ब्लेड को एलइडी स्ट्रिप्स में डेट किया गया है।

Tata Nano to Helicopter

अंदर से भी खूबसूरत है टाटा नैनो हैलीकॉप्टर

इस कार को सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी दूसरी कारों से पूरी तरह अलग कर दिया गया है। इस कार के इंटीरियर को बदलते हुए मिथिलेश प्रसाद ने इसे अंदर से भी हेलीकॉप्टर की तरह लुक देने की कोशिश की है। मिथिलेश प्रसाद पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए इस तरह का कोई कारनामा किया है। इस हेलीकॉप्टर को मिथलेश और उनके भाई ने मिलकर बनाया है। इस प्रोजेक्ट को बनाने में उन्होंने करीब 7 लाख रूपये खर्च किए हैं, जिसमें पुरानी नैनो खरीदने से लेकर मोटर्स के लिए जरूरी मटेरियल और फिटिंग पर आने वाला खर्च भी शामिल है।

Tata Nano to Helicopter

अब कर रहे हैं बंपर कमाई

वही अब वह अपनी इस नई जुगाड़ू नैनो हेलीकॉप्टर कार से कमाई भी कर रहे हैं। दरअसल वह अपनी इस नैनो गाड़ी को शादियों के लिए ऑर्डर बुक करने पर रेंट के लिए देते हैं, जिसके लिए वह ₹15000 किराया भी वसूलते हैं। अब तक वह 9 से ज्यादा बुकिंग कर चुके हैं और दूल्हे राजा की दुल्हनिया को अपने हेलीकॉप्टर में बिठाकर उनके ससुराल ले गए हैं।

Kavita Tiwari