बिहार: सोलर लाइट लगवाने में मुखिया की नहीं चलेगी कोई मनमानी, अप्रैल से राज्य मे शुरू होंगे कार्य

बदलते बिहार (Bihar) की तस्वीर में रुकावट डालने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई है, जिसकी जानकारी पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Bihar Minister Samrat Chaudhary) ने देते हुए बताया कि- बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी ब्रेडा (BREDA) को पंचायतों में सोलर लाइट (Solar Light Scheme) लगाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की ओर से सौंपी गई है। ब्रेडा आगामी अप्रैल से सोलर लाइट लगाने का काम पंचायतों में शुरू करने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के निर्देश पर ऊर्जा विभाग की एजेंसी ब्रेडा को पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने क्या कार्यभार सौंपा है।

Bihar Solar Light Scheme

ब्रेडा को दिए गए कार्यभार के मुताबिक इस साल अप्रैल से सोलर लाइट लगाने का काम निर्देशानुसार शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए एक डाटा द्वारा सभी प्रक्रियाएं जल्द ही पूरा करने की संभावना भी जताई गई है। वहीं इस मामले पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को कड़ी चेतावनी भी दी है।

Bihar Solar Light Scheme

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी पंचायत प्रतिनिधि किसी भी परिस्थिति में स्ट्रीट सोलर लाइट नहीं लगाएंगे। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि इस तरह का काम करने वाले प्रतिनिधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पंचायती राज मंत्री ने यह भी कहा कि राज विभाग के सभी जिला अधिकारियों को आवश्यक पहल करने और इसे सुनिश्चित करने के लिए एक लिखित पत्र भी भेजा गया है।

Bihar Solar Light Scheme

इसके अलावा राज्य में मुखिया को हाल ही में एक और जिम्मेदारी सौंपते हुए फसल और उद्यान नष्ट करने के साथ ही मानव जीवन को क्षति पहुंचाने वाले जंगली जानवरों को पकड़ने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। नई बड़ी जिम्मेदारी के मुताबिक नीलगाय और दूरों द्वारा किसानों की फसल के साथ-साथ आम लोगों की जिंदगी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिसके चलते भारी तादाद में किसान परेशान है।

Kavita Tiwari