पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की बीती रात सड़क हादसे में मौत (Deep Sidhu Died) हो गई। पंजाब चुनाव के बीच अकाली दल (Akali Dal) के लिए यह बड़ा झटका है। पंजाब चुनाव अकाली दल के उम्मीदवार सिमरनजीत मान के लिए दीप सिद्धू चुनाव प्रचार कर रहे थे। दीप सिद्धू के करीबी और सह कलाकार दलजीत कलसी ने बताया कि दीप को एसएस मान के समर्थन में आखिरी 2 दिनों के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। इसके लिए वह पंजाब के मलेरकोटला जाने वाले थे।
दीप सिद्धू का निधन
जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू 13 फरवरी को वर्चुअल मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। इसके बाद कल वह दिल्ली से पंजाब वापस लौट रहे थे। इसी दौरान केएमपी पर यह हादसा (Deep Sidhu Accident) हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई।
लाल किला विवाद में दीप सिद्धू की हुई थी गिरफ्तारी
याद दिला दें दीप सिद्धू का नाम उस समय सुर्खियों में आया था, जब किसान प्रोटेस्ट के दौरान उन्होंने बीते साल 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा के दौरान सुर्खियां बटोरी थी। 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा में दीप सिद्धू का नाम भी एक आरोपी के तौर पर सामने आया। इस दौरान उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी।
दीप सिद्धू के निधन पर खड़े सवाल
वहीं दीप सिद्धू के इस एक्सीडेंट को लेकर उनके करीबी गुरमीत ने इस घटना पर संदेश जताया है। उन्होंने कहा है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच अदालत की निगरानी में कराना चाहते हैं। दलजीत कलसी का कहना है कि दुर्घटना स्थल के आसपास के तत्व संदिग्ध है और हादसे की जांच जरूर की जाएगी।
वही दीप सिद्धू के निधन पर डॉक्टरों का कहना है कि एक्सीडेंट के बाद जब देर रात 9:00 बजे एंबुलेंस वहां पहुंची और एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। उनके सर पर गंभीर चोट आई थी। फिलहाल दीप सिद्धू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले पर बाकी जानकारी साझा की जाएगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024