भारतीय रेलवे (Indian Railways) से यात्रा करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें…अगर आप रेलवे से सफर करते हैं और ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो यह जानकारी आपके काम की है। दरअसल रेलवे टिकट बुकिंग(railway ticket booking) के ऑनलाइन टिकट बुक (Online Ticket Booking) करने वालों के लिए रेलवे ने अपने नियमों (Online Rail Tickets Booking Rule) में कुछ बदलाव किया है, जिसके तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन से ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को अब इस नियम का पालन करना होगा। नए नियम के मुताबिक अब आपको टिकट बुक करने से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल वेरिफिकेशन कराना जरूरी है, इसके बाद ही आप अपने टिकट बुक कर सकेंगे।
क्या है टिकट बुक करने का नया तरीका
रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग रूल में नए नियम के साथ कुछ बदलाव किए हैं, जिसके तहत लोगों को IRCTC के पोर्टल से टिकट खरीदने के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफिकेशन कराना होगा। इसके बाद ही वो टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि नियमित टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।
भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए टिकट के यात्री इस पोर्टल पर लॉगिन और पासवर्ड बनाते हैं और फिर ऑनलाइन टिकट बुकिंग का लाभ उठाते हुए अपने टिकट बुक करते हैं। लॉगिन पासवर्ड बनाने के लिए ईमेल और फोन नंबर की जानकारी देना अनिवार्य है। यानी आप ईमेल और फोन नंबर वेरिफिकेशन होने पर ही टिकट बुक कर पाएंगे।
कोरोना की तीसरी लहर भी अब धीमी पड़ने लगी है, जिसके बाद रेलें भी पटरी पर दौड़ने लगी हैं। ऐसे में टिकट बुकिंग बढ़ गई है और IRCTC के दिल्ली मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर से पहले से पोर्टल पर जो अकाउंट निष्क्रिय थे, उन्हें सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
कैसे करा सकते हैं IRCTC पर वेरिफिकेशन
- IRCTC पोर्टल पर लॉगइन करेंगे तो वेरीफिकेशन विंडो खुलेगी।
- इस पर पहले से रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर एंटर करें।
- यहां बाई तरफ एडिट व दाई तरफ वेरिफिकेशन का विकल्प, जिसका चयन कर एडिट करें।
- इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी (One Time Password) आएगा, जिसे अपडेट कर वेरीफाई करें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024