Good News: बिहार के बच्चों को मुफ्त में IIT-NEET की तैयारी करायेंगे IPS विकास वैभव, ऐसे करें अप्लाई

बिहार के चर्चित और गृह विभाग के विशेष सचिव आईजी आईपीएस विकास वैभव एक बार फिर अपने नेक काम के चलते सुर्खियों में छा गए हैं। आईपीएस विकास वैभव हमेशा से युवाओं के लिए एक प्रेरणा रहे हैं और साथ ही उनके बीच लोकप्रिय भी। वही हाल ही में उन्होंने लेट्स इंस्पायरर बिहार के नाम से एक नई मुहिम की शुरुआत की है, जिसके मद्देनजर वह बिहार के युवाओं को मुफ्त में कोचिंग देने की तैयारी कर रहे हैं। आईपीएस विकास वैभव ने इस खबर को साझा करते हुए बताया कि- गरीब और वंचित परिवार से आने वाले बच्चों को मुफ्त में आईआईटी और नीट परीक्षा की तैयारी करवाने की मुहिम वह शुरू कर रहे हैं।

IPS Vikas Vaibhav

मुफ्त में ले नीट और आईआईटी की कोचिग

बता दें उनकी इस योजना के मद्देनजर बिहार में 80 गरीब बच्चों को फ्री में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा यानी नीट की तैयारी करवाई जाएगी। आईपीएस विकास वैभव के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े बच्चों को आइए प्रेरित करें बिहार यानी लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम के मद्देनजर इन परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। गृह विभाग के विशेष सचिव के तौर पर नियुक्त आईजी विकास वैभव ने इस मुहिम की शुरुआत कर दी है।

IPS Vikas Vaibhav

27 फरवरी को होगी टेस्ट परीक्षा

अपनी इस मुहिम के तहत आईपीएस विकास वैभव ने बताया कि पहले फेज में राजधानी पटना और भागलपुर में बच्चों के लिए यह व्यवस्था की गई है। इन दोनों ही जगहों पर 40 बच्चों के लिए हॉस्टल बनकर तैयार हो गया है, यहां पर इनके खाने-पीने और मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार के सभी जिलों में 27 फरवरी को इसके लिए एक परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सफल होने वाले 40-40 बच्चों को इस मुहिम के तहत जोड़ा जाएगा और उन्हें इन परीक्षाओं की मुफ्त में तैयारी कराई जाएगी।

IPS Vikas Vaibhav

आईपीएस विकास वैभव के मुताबिक लेट्स इंस्पायर बिहार के लोग बच्चों के घर जाकर उनका सत्यापन भी करेंगे। साथ ही इस परीक्षा में राज्य का कोई भी छात्र शामिल हो सकता है, जो वित्तीय रूप से कमजोर हो और प्रतिभावान हो, कुछ करने का जज्बा हो। उन्होंने बताया कि इसमें जाति-धर्म की कोई सीमा नहीं है, हर कोई अप्लाई कर सकता है।

लेट्स इंस्पायर बिहार में कैसे करें अप्लाई

आईपीएस विकास वैभव द्वारा शुरू की गई लेट्स इंस्पायरर बिहार मुहिम से जुड़ने के लिए आपको एक आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आईपीएस के पास ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में बताया है कि- हर जिले में इसकी परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को सही जानकारी  https://forms.gle/dERMzt4wkk2SdS46A पर जाकर भरनी होगी। पूरी जानकारी फॉर्म में भरते ही मुहिम से जुड़े लोग जाकर उनके घर पर संपर्क कर सकेंगे। परीक्षा पास कर चयन होने वाले छात्र को अनुभवी शिक्षक आईआईटी और नीट की तैयारी करवाएंगे जिसकी मॉनिटरिंग खुद विकास वैभव करेंगे।

Kavita Tiwari