बिहार (Bihar) के दूसरे सबसे बड़े जलाशय के तौर पर मशहूर जमुई जिले का खैर प्रखंड का गरही डैम 20 किलोमीटर की परिधि में फैला हुआ है। जमुई (Jamui) जिले का यह हिस्सा बिहार के नवादा और झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) के सीमा पर स्थित है। पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस हिस्से में जल्द ही नौका विहार (Jamui Garhi Dam Tourism) शुरू होने वाला है।
पयर्टन के लिए बदल रहा बिहार!
बता दे बिहार को पर्यटन (Bihar Tourism) के लिहाज से और भी सुगम बनाने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसी के मद्देनजर जमुई जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां जल्द ही कई नई सुविधाओं की शुरुआत की जाएगी। फिलहाल वोटिंग के लिए स्ट्रीमर समेत आठ नाव मंगवा लिए गए हैं। बरही जलाशय में वोटिंग के लिए मोटर लगे तीन स्टीमर और पैर से चलने वाले पांच नाव भी मंगाए गए हैं। नौका विहार के लिए डैम के पानी पर प्लास्टिक के बड़े-बड़े डब्बे जोड़कर इसके लिए पूरा प्लेटफार्म तैयार किया गया है।
फिलहाल इसके लिए कोलकाता से आए ट्रेनर वोटिंग के लिए कई लोगों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। इस दौरान उन्हें हर तरह के हादसे से निपटने व सुरक्षा के मद्देनजर पहले से खास इंतजाम रखने की सीख भी दी जा रही है। बता दे घर ही डैम पर जिला प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पहले से कर दी है। दरअसल यह इलाका नक्सल प्रभावित रहा है। ऐसे में बीते कुछ वर्षों से शांति बहाल होने के बाद इस जिले में विकास की बयार बह रही है। इसी का नतीजा है कि यहां पर्यटन को लेकर भी सुधार कार्य हो रहे हैं।
रोजगार के खुलेंगे अवसर
गौरतलब है कि बिहार सरकार के दो मंत्री जिला प्रभारी अशोक चौधरी और मंत्री सुमित कुमार सिंह यहां का ब्यौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने जिले के डीएम समेत कई पदाधिकारियों के साथ जिले का दौरा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि डेंगू टूरिस्ट स्पॉट बनाने के लिए यहां नौका विहार बनाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक यहां एक रेस्ट हाउस के अलावा एक रेस्टोरेंट भी जिला प्रशासन बनाएगा, जिससे यहां आने वाले पर्यटक को रुकने व खानपान की सुविधा मिलेगी। साथ ही इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024