बिहार (Bihar) में फिलहाल लोगों को ठंड और कोहरे (Cold Wave In Bihar) से राहत नहीं मिलने वाली है। दरअसल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे को लेकर राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (Bihar Weather Forecast) के मुताबिक पछुआ हवा के साथ ठंड पर पश्चिमी विक्षोभ (Thunderstorm In Bihar) का असर राज्य के कई हिस्सों में देखने को मिलने वाला है, जिसका असर राज्य के कई जिलों पर पड़ेगा। साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि होने (Rain And Snowfall in Bihar) की संभावना भी है।
बिहार में यलो अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा ओलावृष्टि को लेकर जिन जिलों का नाम दिया गया है उसमें लखीसराय, नवादा और नालंदा शामिल है। इसके साथ ही जमुई, भागलपुर, कटिहार, और मुंगेर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ-साथ ओला वृष्टि की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गौरतलब है कि राजधानी पटना समेत पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर, वैशाली, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, गया, समस्तीपुर, शेखपुरा, जहानाबाद के अधिकांश हिस्से में आज मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने व बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम रफ्तार से बारिश हो सकती है। मौसम को लेकर विभाग की ओर से 4 फरवरी तक हालात सामान्य होने की उम्मीद भी जताई गई है। इसके साथ ही बिहार में पछुआ हवा का प्रभाव बना रहेगा, जिसके चलते तापमान में गिरावट आ सकती है।
मालूम हो कि पिछले 24 घंटे बेगूसराय में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि राजधानी पटना में 8.8 डिग्री सेल्सियस, छपरा में तापमान 8.9 डिग्री, दरभंगा में तापमान 9.0 डिग्री, मोतिहारी में तापमान 8.5 डिग्री, गया में तापमान 9.7 डिग्री, शेखपुरा में तापमान 9.0 डिग्री और गोपालगंज में तापमान 8.0 डिग्री रहा। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान उन्ही आंकड़ों के इर्द-गिर्द दर्ज किया गया।