बिहार में लगातार ढांचागत निर्माण हो रहे हैं, जिसके तहत राज्य की तस्वीर बदल रही है। वहीं अब पटना हाईकोर्ट के एक निर्देश ने बिहार की अटकी पड़ी कई परियोजनाओं का रास्ता साफ कर दिया है। दरअसल पटना हाईकोर्ट ने सोमवार को राज्य में बन रहे विभिन्न नेशनल हाईवे और उनके विकास से संबंधित मामलों पर सुनवाई करते हुए परियोजनाओं में आ रही अड़चनों को स्पष्ट तौर पर दूर कर दिया है। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायधीश एस कुमार की खंडपीठ ने एनएचएआई के अध्यक्ष अलका उपाध्याय की ओर से दायर एक हलफनामे पर स्पष्टीकरण दिया। बता दें इस हलफनामे में उन्होंने कोर्ट को इस बात की जानकारी दी है कि बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने का काम शुरू हो गया है। साथ ही इस दौरान उन्होंने यह भी बताया है कि राजधानी पटना अब सीधे उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगी।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा बिहार
सरकार की इस नई सड़क पर योजना के तहत पटना आरा बक्सर एनएच की दूरी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सिर्फ 18 किलोमीटर है। यह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में स्थित है। सड़क मार्ग हाईवे निर्माण के तहत अब लोगों को दिल्ली जाने में सुविधा मिलेगी। इस सुनवाई के दौरान पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने पूरी जानकारी साझा करते हुए बताया कि- एनएचएआई की अध्यक्ष अलका उपाध्याय खुद नेशनल हाईवे निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगी।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिहार के विकास आयुक्त ने राज्य के विभिन्न डीएम एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित कई रीजनल ऑफिसर के साथ बीते 31 जनवरी को एक बैठक की। इस बैठक के दौरान प्रोजेक्ट में आ रही समस्या के समाधान से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि अगर इस स्तर पर समस्या का समाधान नहीं निकलता है, तो वह क्षेत्रीय अधिकारियों का प्रोजेक्ट डायरेक्टर संबंधित दूसरे विभाग के आला अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का समाधान करेंगे। इस दौरान अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने बताया कि अगर बातचीत करने और से समस्याओं का समाधान नहीं निकलता है, तो राज्य के विकास आयुक्त 10 फरवरी की बैठक में खुद इस मामले का समाधान करने की कोशिश करेंगे। इस योजना के संबंध में उन्होंने एनएचएआई की अध्यक्ष से खुद ही हलफनामा में काम को लेकर अब तक की जानकारी साझा की है। इस दौरान उन्होंने बताया है कि पटना-आरा-बक्सर एनएच को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा।
फिलहाल इस काम में आ रही बाधा को लेकर एनएचएआई के अध्यक्ष अलका उपाध्यक्ष ने पटना हाई कोर्ट को जानकारी देकर एनएच योजनाओं के काम में इसी महीने से तेजी लाने की उम्मीद जताई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024