बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) जल्द ही जाम मुक्त होने वाली है। बिहार में लगातार हो रहे अवैध निर्माण के चलते बिहार की तस्वीर और तकदीर दोनों ही बदल रही है। बदलते बिहार की तस्वीर की चर्चा देशभर में है। बिहार में पथ निर्माण विभाग लगातार राजधानी पटना सहित राज्य के कई अलग-अलग हिस्सों में सड़कों (Patna-Chapra Route) का जाल बिछा रहा है। इसी क्रम में पटना शहर वासियों को जल्द ही लंबे जाम से मुक्ति मिलने वाली है, जिसके मद्देनजर अब पटना से हाजीपुर और छपरा (Hajipur to Chapra) का सफर लोग कम समय में तय कर पाएंगे। इस कड़ी में पटना वासी अटल पथ (Atal Path) से अपने वाहन जेपी सेतु होते हुए हाजीपुर और छपरा कम समय में पहुंच सकेंगे।
अटल पथ से आसान होगा पथ
पथ निर्माण विभाग की ओर से इस मामले में साझा जानकारी के मुताबिक अटल पथ से जेपी सेतु की कनेक्टिविटी का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस सड़क के माध्यम से पटना में रहने वाले लोग सीधे हाजीपुर और छपरा के लिए गंगा नदी पार कर सकेंगे। साथ ही बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र, बेला रोड समेत करीबन एक दर्जन इलाके अब इस जेपी सेतु से सीधे कनेक्ट हो जाएंगे। अटल पथ से अब अशोक पथ पर एक किलोमीटर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
गौरतलब है कि पटना के अटल पथ से अशोक पथ पार करने के लिए गाड़ियों को पुराने एफसीआई गोदाम की तरफ से दीघा रोटरी होते हुए जेपी दीघा सेतु पर चयन कर सीधे चढ़ सकेंगे। इस कनेक्टिविटी के जरिए लोग कम समय में सुगम यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। कनेक्टिविटी बनाने वाली कार्यकारी एजेंसी एफबीआई ने इस मामले में ताजा जानकारी के तहत बताया कि जमीन को मोटरेबल कार गाड़ियों को जाने की अनुमति दे दी गई है। अटल पथ के फेस-2 परियोजना में फिलहाल 52% का काम हो गया है और बाकी कार्य प्रगति पर है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 69 करोड रुपए की लागत से 1.3 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस परियोजना के पूरा होने का समय मई महीना निर्धारित किया गया है। माना जा रहा है कि मई महीने के अंत तक यह पूरा हो जाएगा। बता दे अटल पथ फेस वन पिछले साल चालू हुआ था। इस दौरान पटना सिटी और ब्लॉक से दीघा घाट तक अटल पथ का पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही उद्घाटन कर चालू किया था।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024