NTPC PROTEST: खान सर समेत कई कोचिंग संचालकों पर दर्ज हुआ केस, जाने क्या-क्या लगे हैं आरोप

एनटीपीसी रिजल्ट हंगामा (RRB NTPC Result) लगातार बढ़ता जा रहा है। छात्रों का विरोध प्रदर्शन ( Student Protest on RRB NTPC Result) जारी है और छात्र अपनी मांग पर अडिग है। वहीं छात्रों के जारी विरोध प्रदर्शन के मामले में कोचिंग संचालक खान सर (Khan Sir) पर पटना के पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज (FIR On Khan Sir) किया गया है। इस पूरे प्रकरण पर पटना (Patna) के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों के समक्ष छात्रों के बयान पर जीआरपी और आरपीएफ में भी एफआईआर दर्ज की गई है। गौरतलब है कि मंगलवार राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हंगामा करने के आरोप में कई छात्रों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए छात्रों में किशन कुमार, रोहित कुमार और विक्रम कुमार के बयानों पर भी केस दर्ज हुआ है।

कई धाराओं के तहत केस दर्ज

इसके अलावा इस मामले में खान सर सहित नवीन सर, एसके झा सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर, अमरनाथ सर सहित बाजार समिति के कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मालूम हो कि इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 151, 152, 186, 187, 188, 330, 332, 353, 504, 506 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि राज्य के अलग-अलग शहरों और जिलों में बीते 3 दिनों से आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इस दौरान भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने एकत्रित होकर ना सिर्फ रेल के पहियों को रोक दिया है, बल्कि उनका विरोध प्रदर्शन अब रेलवे के लिए परेशानी की वजह बनता जा रहा है। इन छात्रों ने पटना और आरा रेलवे स्टेशन रेल मार्ग पर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर कई ट्रेनों को रद्द करा दिया, जिसके चलते आमजन जीवन भी प्रभावित हुआ।

कई ट्रेनें रद्द तो कई का बदला रूट

छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते जहां कई ट्रेनों को रद्द किया गया तो वहीं कई ट्रेनों के परिचालन का रूट बदलना पड़ा, जिसके चलते रेलवे यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में पटना जिला प्रशासन ने कोचिंग संचालक खान सर समेत ऐसे कई कोचिंग संस्थानों पर इस मामले में नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है।

प्रशासन का कहना है कि यह सभी छात्रों को उकसा रहे हैं। छात्रों को उकसाने और उपद्रव को बढ़ाने में इन कोचिंग सेंटर्स के संचालकों का बड़ा योगदान है। फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल के आधार पर कार्रवाई करते हुए छात्रों को समझाने का प्रयास जारी है।

Kavita Tiwari