बिहार: इन रेल लाइनों का किया जाएगा दोहरीकरण, 2402 करोड़ की लागत से होगा नवीनीकरण

बिहार (Bihar) के पूर्व मध्य रेलवे (Indian Railways) के दोहरीकरण व आमान परिवर्तन समेत कई परियोजनाओं का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। पूमरे के महाप्रबंधक लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। मुजफ्फरपुर-सगौली वाल्मीकिनगर (Muzaffarpur-Valmikinagar Rail Line) दोहरीकरण परियोजना पर कुल 2402 करोड रुपए की लागत से खर्च किए जाएंगे। गौरतलब है कि लगभग 206 किलोमीटर लंबे सकरी-निर्मली और 94 किमी. लंबे झंझारपुर-लौकहा बाजार एवं सहरसा-फारबिसगंज आमान परिवर्तन का कार्य 1471 करोड़ रूपये लागत से किया जा रहा है।

इस मामले पर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि लगभग 94 किमी लंबे सकरी-निर्मली तथा झंझारपुर-लौकहा बाजार आमान परिवर्तन परियोजना में से सकरी-मंडन मिश्र हाल्ट (11 किमी), मंडन मिश्र हाल्ट-झंझारपुर (09 किमी), झंझारपुर-तमुरिया (09 किमी) का कार्य पूरा हो चुका है। इसके शेष कार्य को जल्द पूरा करने की संभानवा जताई जा रही है।

इसके साथ ही 111 किमी लंबे सहरसा-फारबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत अब तक सहरसा- गढ़बरूआरी (16 किमी), गढ़बरूआरी-सुपौल (11 किमी), सुपौल-सरायगढ़ (25 किमी), सरायगढ़-राघोपुर (11 किमी) एवं राघोपुर-ललितग्राम (20 किमी) रेलखंड सहित अब तक कुल 83 किमी आमान परिवर्तन का कार्य पूरा कर लिया गया है और शेष कार्य पर तेज गति से काम चल रहा है।

इसके अलावा सकरी-निर्मली-झंझारपुर-लौकहा बाजार एवं सहरसा- फारबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत तमुरिया-घोघरडीहा (11 किमी), घोघरडीहा-निर्मली (11 किमी), ललितग्राम-नरपतगंज-फारबिसगंज (29 किमी) का काम साल 2022 तक पूरा होने की संभाना जताई जा रही है।

Kavita Tiwari