विकास की ओर अग्रसर बिहार (Bihar) में पथ निर्माण विभाग लगातार नई योजनाओं के साथ राज्य में विकास की बयार बहा रहा है, जिसके जरिए प्रदेश के लोगों को आवागमन में ना सिर्फ सुविधाएं मिल रही है, बल्कि आवागमन सुगम एवं सस्ता भी हो रहा है। इस कड़ी में बिहार के कई शहरों में रिंग रोड (Ring Road In Bihar) बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। फिलहाल बिहार की राजधानी पटना में रिंग रोड (Patna Ring Road) निर्माण कार्य प्रगति पर है। राजधानी की तर्ज पर ही राज्य के अन्य शहरों में भी रिंग रोड बनाने के लिए पिछले दिनों पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय सड़क एवं राज्य मार्ग परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में क्या कुछ खास रहा इसकी जानकारी हम डिटेल में आपको बताते हैं।
राजधानी की तर्ज पर बनेंगे रिंग रोड
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय सड़क एवं राज्य मार्ग परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि बिहार के 5 शहरों में से 3 शहरों का नाम रिंग रोड निर्माण के लिए फाइनल हो चुका है। इस लिस्ट में गया, भागलपुर और मुजफ्फरनगर का नाम शामिल है। इसके साथ ही भोजपुर, कटिहार, बेगूसराय, छपरा, दरभंगा में रिंग रोड बनाने की योजना को लेकर फिलहाल विचार-विमर्श चल रहा है। निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
शहरों के चयन पर विचार-विमर्श
सूत्रों की माने तो शहर के चयन की प्रक्रिया अभी भी जारी है। वहीं सर्वे सहित अन्य बुनियादी कामों के मद्देनजर पथ निर्माण विभाग केंद्र सरकार को प्रस्ताव जल्द ही सौंप देगा, ताकि रिंग रोड का निर्माण जल्द से जल्द किया जा सके। राजधानी पटना के अलावा राज्य के अन्य प्रमुख शहरों की उपयोगिता, पर्यटक की दृष्टिकोण और ऐतिहासिक महत्व के साथ-साथ बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए लोगों को सुविधा युक्त सफर देने के उद्देश्य से यह रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव मंत्री की ओर से रखा गया है।
इसके साथ ही मंत्रालय के अधिकारियों ने भी इस मामले पर अपनी सहमति जाहिर कर दी है। केंद्र की सैद्धांतिक सहमति मिलने के उपरांत पथ निर्माण विभाग ने शहरों के चयन का काम उन की महत्वता के आधार पर करना शुरू कर दिया है। संभावित शहरों में यातायात ट्रैफिक लोड के आधार पर आकलन किया जा रहा है।
विभागीय अधिकारियों से मिली गैरअधिकारिक जानकारी के मुताबिक भोजपुर और दरभंगा में रिंग रोड बनाने के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है। इन शहरों के ट्रैफिक लोड और सर्वे के बाद 5 शहरों का नाम केंद्रीय सड़क एवं राज्य मार्ग परिवहन मंत्रालय को भेजा जाएगा, ताकि उस पर सही समय के साथ आगे की कार्य योजना तैयार की जा सकें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024