अगर आप हाल फिलहाल में भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करने वाले हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लें। भारतीय रेलवे की ओर से जारी की गई यह सूचना आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को 22 जनवरी तक स्थगित (Bihar-Jharkhand Train Canceled) करने का फैसला किया है। इस लिस्ट में यूपी से लेकर बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand Train) तक की कई ट्रेनों का नाम शामिल है। गौरतलब है कि लखनऊ रेल मंडल के आलमनगर से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच प्रस्तावित की जाने वाली रेलवे लाइन के दोहरीकरण के काम की वजह से यह फैसला किया गया है। हालांकि स्थगित ट्रेनों कि पहले से बुकिंग (Bihar-Jharkhand Train Booking) किए गए यात्रियों को उनका पूरा किराया वापिस मिल जाएगा।
कौन-कौन सी ट्रेनों को रद्द किया गया
गौरतलब है कि धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस को 15 जनवरी से 22 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही वापसी में फिरोजाबाद-धनबाद एक्सप्रेस को 17 से 24 जनवरी तक को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस को 19 से 22 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है। वही वापसी 21 से 24 जनवरी के बीच की स्थगित की गई है। इसके अलावा रद्द होने वाली ट्रेन में धनबाद के साथ-साथ आसनसोल-पटना से होकर लखनऊ की दिशा में चलने वाली कई ट्रेनों को भी फिलहाल स्थगित किया गया है।
ट्रेन- ट्रेन नंबर- तारीख स्थिति
- कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस-13151- 19 से 22 जनवरी तक रद्द
- जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस-13152 – 21 से 24 जनवरी रद्द
- धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस-13307 – 15 जनवरी से 22 जनवरी तक रद्द
- फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस-13308 – 17 से 24 जनवरी तक रद्द
नीचे देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट
- त्रिवेणी एक्सप्रेस-15073 – 20 जनवरी और 22 जनवरी रद्द
- त्रिवेणी एक्सप्रेस-15074 – 19 जनवरी और 21 जनवरी रद्द
- त्रिवेणी एक्सप्रेस-15075 – 19 से 24 जनवरी तक रद्द
- त्रिवेणी एक्सप्रेस-15076 – 18 से 23 जनवरी तक रद्द
- लखनऊ-बालामऊ मेल एक्सप्रेस-04355 – 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द
- लखनऊ-शाहजहांपुर मेल एक्सप्रेस-04319 – 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे की और से उत्तरभारत में लगातार बढ़ते कोहरे के कहर को देखते हुए इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022