ट्रेनें कैंसल! उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी, कैंसिल होने के साथ कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मौसम के बदलाव को देखते हुए बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार को कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। सोमवार को रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट (Cancel Train Name) भी जारी कर दी गई है, जिसके मुताबिक करीबन 396 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही 10 ट्रेनों को री-शेड्यूल (Reschedule Train Name) और 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे ने सोमवार को इन सभी प्रभावित होने वाली ट्रेनों की लिस्ट को अपडेट करते हुए यह सूचना जारी की है।

रद्द ट्रेनों पर रेलवे ने जारी की जानकारी

भारतीय रेलवे द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक 396 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है, जबकि 18 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार समेत कई अन्य राज्यों की 4 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया जाएगा, जबकि 10 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है।

इन मार्गों की ट्रनों रद्द

रेलवे के मुताबिक 24 जनवरी तक इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है। इनमें उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर मार्ग पर कम से कम 21 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है।

उत्तर रेलवे की ओर से जारी किए गए इस ट्वीट में यह जानकारी साझा की गई है कि उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर (9.09 किमी) के दोहरीकरण के संबंध में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया।

गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है, जिसका सबसे ज्यादा असर रेल सेवाओं पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में हर रोज कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। साथ ही कई ट्रनों के रूट में बदलाव तो कहीं कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। हालातों को देखते हुए रेलवे ने ये बड़ा कदम उठाते हुए 4 ट्रेनों के रूट में सोमवार को बदलाव किया गया था। इनमें पटना जंक्शन-कोटा जंक्शन एक्सप्रेस, कोटा जंक्शन-पटना जंक्शन एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस और बनारस-संबलपुर ट्रेन शामिल हैं।