विकास की ओर अग्रसर बिहार (Bihar) में लगातार ढांचागत बदलाव हो रहे हैं। इस कड़ी में कई परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने की कवायद में जुटी केंद्र एवं राज्य सरकार प्रदेश को अलग-अलग शहरों से जोड़ने की दिशा में पथ निर्माण कार्य करा रही है। शहरों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से भी कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस कड़ी में 11 महत्वपूर्ण निर्माणाधीन नेशनल हाईवे (New National Highways in Bihar) परियोजनाओं का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport & Highways Minister Nitin Gadkari) एवं बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) पथ निर्माण कार्य एवं परियोजनाओं को लेकर पूरी तरह से सजग है। दोनों अपनी देखरेख में कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने की कवायद में जुटे हुए हैं।
इन 11 नेशनल हाईवे की मिलेगी सौगात
मालूम हो कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जिन परियोजनाओं को ससमय पूरा कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसमें राज्य के कुल 11 नेशनल हाईवे के नाम शामिल है। जिनमें मुख्य रूप से पटना- गया -डोभी, कोईलवर- भोजपुर- बक्सर, महेशखूंट-सहरसा- पूर्णिया, छपरा-हाजीपुर, औंटा–सिमरिया, नरेंनपुर –पूर्णिया, आमस –दरभंगा, कन्हौली- रामनगर और मुंगेर मिर्जाचौकी शामिल है।
खास बात यह है कि इन परियोजनाओं को ससमय पूरा कराने के लिए मुख्यालय स्तर पर बारीकी से ध्यान रखते हुए पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही इससे जुड़े पदाधिकारियों एवं सड़क निर्माण पदाधिकारियों की प्रगति रिपोर्ट पर भी सरकारी नुमाइंदे नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक 11 महत्वपूर्ण निर्माणाधीन नेशनल हाईवे परियोजना का निर्माण कार्य समय पूरा कर लिया जाएगा।
इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से नेशनल हाईवे 527 ई दरभंगा-रोसड़ा सड़क परियोजना को भी मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इस सड़क के निर्माण का टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा। बता दें इसकी कुल लंबाई 39.5 किलोमीटर होगी। इसे लेकर राज्य निर्माण मंत्री नितिन नवीन का कहना है कि दरभंगारोसड़ा रोड को बनाने में कुल 495 करोड रुपए खर्च होंगे, जिसकी निविदा जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022