द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जब भी कोई खास मेहमान आते हैं, तो वह अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से जरूर सुनाते हैं। हाल ही में द कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट डायरेक्टर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) और बॉलीवुड एक्ट्रेस-राइटर रवीना टंडन (Raveena Tandon) पहुंची। इस एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो काफी मजेदार है। शो में फराह खान ने बताया है कि वह अपने बेटे को अपनी जायदाद से निकालना चाहती है। क्या है इसके पीछे का कारण यह सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
कपिल शर्मा के शो के प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा फराह खान से पूछते हैं कि- आपके पैर में चोट कैसे लगी? जवाब में फराह खान कहती हैं कि- मैं अपने पुल के स्टेप्स पर फिसल गई थी, जबकि शिरीष को गिरना चाहिए था मुझे स्विमिंग कॉस्टयूम में देखकर। यह सुनकर सब की हंसी छूट गई। इसके बाद फराह ने आगे बताया कि- उनके गिरने के बाद क्या हुआ, जिसे लेकर उन्होंने यह फैसला किया।
फराह खान ने बताया कि- जब मैं स्लिप होकर गिरी तो मेरी दोनों बेटियां भाग कर आई मेरी हेल्प करने के लिए और उस वक्त मेरा बेटा बार बार पासवर्ड पूछ रहा था मुझसे… तब मैंने कहा- जायदाद से तू तो गया। फराह खान की यह बातें सुनकर सबकी हंसी छूट गई।
मालूम हो फराह खान कपिल शर्मा शो में रवीना टंडन के साथ बतौर गेस्ट पहुंची है। फराह खान इस दौरान कपिल शर्मा के साथ शो में डांस करती, मजाक करती भी नजर आएंगी। प्रोमो में फराह खान और रवीना टंडन टिप-टिप बरसा पानी पर मस्ती करती नजर आ रही है। कपिल भी दोनों सितारों के साथ मिलकर सवाल-जवाब के साथ साथ काफी मजेदार किस्से भी सुना रहे हैं।