भारतीय रेलवे (Indian Railway) का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे(Indian Railways) ने एक बड़ा फैसला करते हुए आम आदमी के लिए एक बार फिर रेलवे का सफर महंगा कर दिया है। दरअसल रेल यात्रियों (Rail Passengers) से रेल स्टेशनों के विकास और पुनर्विकास की तर्ज पर टिकट चार्ज वसूला जाएगा। बता दें यह शुल्क स्टेशन डेवलपमेंट फीस (Station Development Fee) के तौर पर आम आदमियों से वसूला जाएगा, जिसके मद्देनजर यात्रियों से उनकी यात्रा श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग राशि का भूगतान करना होगा। ऐसे में आइए हम बताते हैं कि किस श्रेणी पर लगेगा कितने का चार्ज?
भारतीय रेलवे के मुताबिक सभी अलग-अलग श्रेणी के लोगों से स्टेशन डेवलपमेंट फीस अलग-अलग चार्ज के तौर पर वसूली जाएगी। अलग-अलग तरह की कैटगरी के लिए रेलवे का सफर 10 से 50 रूपये तक महंगा किया जाएगा। इस चार्ज को लेकर रेलवे ने कई तरह के नियम भी बनाए है, जिन्हें साझा करते हुए रेलवे बोर्ड के निदेशक विपुल सिंघल ने एक आधिकारिक पत्र में सभी की जानकारी देते हुए उनकी बढ़ी हुई राशि के बारे में बताएं।
रेलवे के इस फैसले के बाद विकास और पुनर्विकास वाले स्टेशनों के लिए कुल कितना एसटीएफ या निशुल्क स्टेशन डेवलपमेंट फीस वसूली जाएगी, आइए हम आपको इसका ब्योरा देते हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस बढ़ी हुई राशि के आधार पर अब अलग-अलग श्रेणी के लोगों को 10 से 50 रूपये तक का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। जहां एक ओर भारतीय रेलवे के फैसले से रेलवे डेवलपमेंट के नाम पर मुनाफा कमायेगा, वही आम आदमी पर बढ़ती महंगाई के साथ एक बार फिर गाज गिरेगी।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022