अब रेलवे स्टेशन पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल की मिलेगी सुविधा, खुलेगें कॉमन सर्विस सेंटर

Indian Railway/ IRCTC News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) का सफर अब और भी आरामदायक और सुविधाजनक होने जा रहा हैं। नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं में रेलवे विस्तार करने जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर अब यात्री मोबाइल रिचार्ज भी करा सकते हैं, उसके अलावा बिजली बिल (electricity bill) का भी भुगतान कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप टैक्स फाइलिंग का काम भी कर सकते हैं। रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन पर ये सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

दरअसल रेलवे स्टेशन की कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) पर ये सभी सुविधाएं मिल सकेंगी। रेलटेल (RailTel) के तरफ से जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके अनुसार ई-गवर्ननेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड (e-Governance Service India Limited) और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ( IT Ministry) के सहयोग से इस योजना की शुरुआत की जाएगी। ग्रामीण स्तर के उद्यमी द्वारा ये सर्विस सेंटर संचालित किए जाएंगे। इससे ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

Common Service Center at the station

इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ:

रेलटेल (Rail Tel) की तरफ से कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर टिकट बुकिंग, वोटर कार्ड बनवाना, मोबाइल रिचार्ज करना, बिजली का बिल, पैन कार्ड, बैंकिंग इंश्योरेंस और आधार कार्ड जैसी कई सुविधाओं की व्यवस्था यात्रियों के लिए की जाएगी। इससे लोगों को कागजी काम में शीघ्रता आएगी और यात्रा के दौरान भी लोग विभिन्न तरह के कागजी काम पूरा कर सकेंगे। रेलवे द्वारा इस सेवा को ‘रेल वायर साथी कियोस्क’ (Rail Wire Sathi Kiosk) का नाम दिया गया है।

Common Service Center at the station

बता दें कि इस सेवा की शुरुआत सबसे पहले यूपी के वाराणसी और प्रयागराज में की जाएगी। पायलेट प्रोजेक्ट के तहत इन सुविधाओं की शुरुआत की जाएगी। पहले चरण में साउथ सेंट्रल रेलवे के 44 रेलवे स्टेशनों, उत्तर फ्रंटियर रेलवे के 20, वेस्ट सेंट्रल रेलवे के 12, ईस्ट सेंट्रल के 13, वेस्ट रेलवे के 15, नार्थ रेलवे के 25 और ईस्ट कोस्ट रेलवे के 56 स्टेशनों पर इस सेवा की शुरुआत की जाएगी। इस योजना में ज्यदातर ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया जा रहा है।

रेलटेल की तरफ से कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के अलावा साझेदारी के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं (broadband services) मुहैया कराने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। रेलटेल के अधिकारियों के मुताबिक, रेलवॉयर साथी कियोस्क की सेवा से ग्रामीण क्षेत्रो के निवासी विशेष रूप से लाभान्वित होंगे।

Manish Kumar