दुनियाभर में कई ऐसे नाम हैं जो एक छोटे से गांव कस्बे से निकल कर दुनिया भर के लिए मिसाल पेश करते हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा पटना (Patna) के रहने वाले राहुल राज(Rahul Raj) ने भी किया। पटना से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद राहुल आईआईटी खड़कपुर (IIT Kharagpur Rahul Raj) से इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ साइंस (M.SC) की पढ़ाई करने चले गए। डिग्री लेने के बाद कॉलेज से उन्हें अच्छा प्लेसमेंट मिला और करियर के पहले सफर की शुरुआत हुई। पहली नौकरी मिली लेकिन उनका मन नौकरी में नहीं लगा। वह हमेशा से खुद का बिजनेस खड़ा करना चाहते थे। हालांकि यह सपना पूरा करना उनके लिए इतना आसान नहीं था।
IIT खड़कपुर राहुल राज की सफलता की कहानी
सपना बड़ा था तो इरादों को मजबूत किया और कोईनेक्स के साथ अपने सपनों की पहली उड़ान भरी। कोईनेक्स क्रिप्टो में ट्रेंड करने का प्लेटफॉर्म था। राहुल राज ने जब शुरुआत की उस समय, करीब 1700 करोड़ का डेली ट्रेड वॉल्यूम पहुंच गया था लेकिन आरबीआई के फ्रेमवर्क के कारण इसे बंद करना पड़ा। इसके बावजूद राहुल राज ने हिम्मत नहीं हारी और एक बार फिर सपनों को उड़ान देने के लििएि टीम के साथ बेंगलुरु चले गए और वहां फ्लोबिज़ को शुरू किया।
राहुल राज ने अपने इंटीग्रेट मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री आईटी खड़कपुर से हासिल की थी। राहुल ने 6 वर्षों के अपने छोटे से करियर में करीबन 3 स्टार्टअप पर काम किया। इस दौरान उनकी पहली कंपनी जायका थी, जो एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म था। यह प्लेटफार्म रेस्टोरेंट्स के लिए देसी फूडीज और इन्नोवेटिव बिजनेस सॉल्यूशंस बनाता था। इसके बाद उन्होंने इन शॉर्ट्स और बुजुर्गों के साथ भी काम किया, लेकिन दोनों ही कंपनियां उन्होंने बहुत जल्दी छोड़ दी।
फ्लोबिज से हुई सफलता की शुरूआत
इसके बाद राहुल ने फ्लोबिज (FloBiz) से नए सफर की शुरुआत की। राहुल इसके फाउंडर और सीईओ है। फ्लोबिज मोबाइल आधारित एक ऐसा प्लेटफार्म है जो छोटे व्यवसायियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें खास बात यह है कि फ्लोबिज भारत का पहला न्यू बिजनेस प्लेटफार्म है, जो डिजिटलीकरण के माध्यम से छोटे और मध्यम उद्योग को ग्रोथ करने में मदद करता है।
राहुल राज ने साल 2019 में फ्लोबिज की शुरुआत की थी। इस दौरान उनके साथ उनके दो खास बिजनेस पार्टनर भी मौजूद थे, जिनका नाम आदित्य नायक और राकेश यादव है। फ्लोबिज को सिकोइया कैपिटल इंडिया, थिंक इंवेस्टमेंट्स, एलिवेशन कैपिटल और बीनेक्स्ट से फंडिंग मिली है।
My Bill Book का बढ़ रहा कारोबार
इसके साथ शुरू हुए सफर आज लगातार बुलंदियों को छू रहा है। क्या आप जाने है कि मौजूदा समय में भारत में 63.3 मिलियन एमएसएमई हैं, और उनमें से 80% अभी भी पेन-पेपर पर काम करते हैं। ऐसे में राहुल ने अपने साथियों के साथ उनके काम को कम समय में पूरा करने के लिए MyBillBook को शुरू किया। बता दें MyBillBook से पहले उनके विकास को डिजिटाइज और स्केल करने में मदद करने के लिए कोई अच्छा सॉफ़्टवेयर नहीं था।
खास बात ये है कि इसे लोगों की तरफ से अच्छा फीडहैक मिला और लॉन्च होने के बाद से अब तक MyBillBook 60 लाख से ज़्यादा डाउनलोड हुआ है और इसके 12 लाख एक्टिव यूजर हैं और एक महीने ये लोग लगभग 8000 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन करते हैं। उनका ये छोटा सा स्टार्टअप आज कई लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022