बिहार में बनाया जा रहा शानदार परिवहन भवन, बस डिपो सहित परिवहन विभाग के सभी ऑफिस होंगे एक जगह

परिवहन विभाग से सम्बंधित सभी कार्यालय राजधानी पटना के फूलवारी शरीफ में बनाए जा रहे बस डिपो के पास शिफ्ट किए जाएंगे।इस परिसर में परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत भूमि है , जिस पर कार्यालय निर्माण का काम किया जा रहा है। कुछ काम पूरे किए जा चुके हैं, जबकि अभी पाइलिंग का काम किया जा रहा है। भवन निर्माण से सम्बंधित 40 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है, इस साल के जून तक इसके निर्माण का काम पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ये सारे कार्यालय एक ही जगह होंगे

परिवहन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, निर्धारित अवधि तक निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है। जिसके बाद अगस्त में परिवहन से संबंधित सभी तरह के कार्यालय को फुलवारी शरीफ में शिफ्ट कर दिया जाएगा। पटना डीटीओ, आरटीओ, बस डिपो, परिवहन विभाग कार्यालय, वॉर्क शॉप सहित सभी तरह के सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। यह निर्माण कार्य साढ़े आठ हेक्टेयर जमीन पर किया जा रहा है जबकि इसमें 164.31 करोड़ की लागत आई है।

इन शहरों के लिए बसें भी यहीं से खुलेंगी।

फुलवारीशरीफ में बस डिपो का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहाँ से नौबतपुर, बिहटा रूट की बसें तथा औरंगाबाद सासाराम तरफ जाने वाली बसें भी यहीं से खुलेंगी। परिवहन निगम का बांकीपुर बस डिपो की गाड़ियां भी फुलवारी बस डिपो में शिफ्ट किए जाने की योजना है। उत्तर बिहार से आनेवाली और जानेवाली कुछ बसें भी यही से खोली जाएगी। इसके अलावा यहाँ से पटना शहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाली सिटी बसों की परिचालन भी किए जाने की बात कही गई है।

12 भवनों का होगा निर्माण

परिवहन विभाग द्वारा करीब 85,793.36 वर्गमीटर की भूमि में करीब 164.31 करोड़ की लागत से 12 भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इस परिसर की 20 फीसदी जमीन को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने की योजना है। इसके अलावा यहाँ बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का मुख्यालय भवन तथा परिवहन निगम का क्षेत्रीय कार्यालय भी होगा। इसी परिसर में निगम की केंद्रीय कर्मशाला, केंद्रीय भंडार व प्रतिष्ठान कर्मशाला भी होगी। नगर सेवा की बसों को रखने के लिए अलग से 58.39 वर्ग मीटर में नया बस टर्मिनल होगा। 1096 वर्ग मीटर में 200 बसों के लिए नया बस पड़ाव बनाए जाने की भी योजना है, जहां से नगर सेवा की बसें खुलेंगी।

ये सारी सुविधाएं होंगे उपलब्ध

फुलवारी शरीफ में जो बस डिपो बनाया जा रहा है, वहाँ आने वाले यात्रियों के सुविधा को भी ध्यान में रखा जा रहा है। यात्रियों को रेलवे स्टेशन की तरफ से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह बस पड़ाव को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से डीलक्स शौचालय बनाए जाएंगे। बस टर्मिनल पर एयरपोर्ट व स्टेशन की तरह फूड काउंटर्स भी होंगे। यहां यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराए जाने की योजना है।

इसी परिसर में 6000 वर्ग मीटर की भूमि पर अलग से जिला परिवहन कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा। इस परिसर में डीटीओ कार्यालय तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का कार्यालय होगा। लर्निग लाइसेंस व स्थायी वाहन चलाने के लाइसेंस के लिए अलग-अलग काउंटर्स भी बनाए जाएंगे।

Manish Kumar