किसानों के लिए खुशखबरी! खेत में जुताई-बुवाई के लिए आ गया है ऑटोनोमस टैक्टर, सारे काम करता है खुद

डीरे एंड कंपनी (Deere and Company) के बारे में भारत के बेहद कम लोग जानते हैं। बेहद कम लोगों को यह बात पता है कि खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर के पीछे जो लोहे का भारी-भरकम हल लगाया गया है, वह इसी कंपनी का है। दरअसल सन 1837 में इसी कंपनी ने यह इन्वेंशन की थी। यह बात जानकर आप जरूर इस कंपनी की तारीफ ही करेंगे और इससे जुड़ने के बारे में भी सोचेंगे, क्योंकि इस कंपनी ने उनके लिए इतनी चीजें बनाई है कि जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल है।

Autonomous Tractor
Image Source- Social Media

डीरे एंड कंपनी की नई सौगात (Autonomous Tractor)

हाल फिलहाल इस कंपनी ने एक ऐसा ट्रैक्टर बनाया है, जो अपने आप चलता है। इसके स्ट्रक्चर से जुड़ी खुशखबरी को साझा करते हुए कंपनी ने मंगलवार को इस नवाचार यानी इस नई इनोवेंशन को सार्वजनिक कर दिया है। बता दे इस ऑटोनॉमस ट्रैक्टर (Autonomous Tractor) का नाम 8आर रखा गया है। इसमें 6 कैमरे लगे हुए हैं। इसके जरिए कृत्रिम बुद्धिमता का इस्तेमाल कर यह टैक्टर खुद ही चौतरफा वातावरण का अनुमान लगाकर आगे का रास्ता अपने आप तय कर लेता है।

Autonomous Tractor

कैसे काम करता है ऑटोनॉमस ट्रैक्टर (How To Work Autonomous Tractor)

खेत में इसे जिस रास्ते पर डाल दिया जाता है ये उस पर  खुद ही अपने राह बनाते हुए खेत को जोत देता है। यह टैक्टर आसपास की स्थिति से तालमेल भी खुद ही बिठा लेता है। इसे बार-बार निर्देश देने की जरूरत नहीं पड़ती। यह अपने आप ही निर्धारित क्षेत्र में खेत जोतने और बीज की बुआई करने का काम करता है। इस दौरान अगर रास्ते में इसे किसी तरह की किसी बाधा का सामना करना पड़ता है, तो यह उसे खुद ही हटा कर आगे की ओर बढ़ जाता है। ऐसे में ओवरऑल ये ऑटोनॉमस ट्रैक्टर खुद ही काम करता है।

Autonomous Tractor

ऑटोनॉमस ट्रैक्टर में क्या है खास (Autonomous Tractor Artificial Intelligence)

इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि अगर किसान को जरूरत लगे तो वह इस सेक्टर को अपने मुताबिक निर्देश भी दे सकता है। यानी उसे क्षेत्र में भेजना, काम बदलना या फिर काम रोककर मशीन को खेत से वापस बुला लेना और सबसे दिलचस्प बात इस ट्रैक्टर की यह है कि यह सभी निर्देश आपके अपने स्मार्टफोन के जरिए इसे दिए जा सकते हैं।

Autonomous Tractor

ऑटोनॉमस ट्रैक्टर के मद्देनजर यह बात बेहद जरूरी है कि इस वक्त कुछ और ट्रैक्टर भी है जो अपने आप चल रहे हैं, लेकिन उनकी अपनी सीमाएं हैं। जैसे कि- वह एक तो अपना रास्ता खुद नहीं चुन सकते और उन्हें बार-बार कमांड देनी पड़ती है। इसके लिए उन्हें जीपीएस की जरूरत भी होती है। दूसरे कि- वह अपने रास्ते में आने वाली बाधा को हटाकर आगे नहीं बढ़ सकते, वह वहीं रुक जाते हैं। इसलिए किसान को इस तरह के ट्रैक्टर के साथ हमेशा उनके पीछे मौजूद रहना पड़ता है, लेकिन यह टैक्टर यह सभी काम कर सकता है।

Autonomous Tractor
Autonomous Tractor

मालूम हो कि अमेरिका के लॉस वेगास के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में डीरे एंड कंपनी ने इस ऑटोनॉमस ट्रैक्टर को प्रदर्शित किया है। कंपनी की ओर से इसकी कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी इसे लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 8 लाख डॉलर के करीब हो सकती है।