Bihar Corona News बिहार में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के मकसद से सरकार ने सख्त फैसला लिया है। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की गई। इस बैठक में छह जनवरी से नई गाइडलाइन को लागू किया गया है। राज्य भर में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाई गई है। अब रात के के 10 बजे से सुबह के छह बजे तक लोग घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे।
जाने क्या होगा बंद कितने समय के क्या खुलेगी
बैठक में जो फैसले लिए गए हैं, उसके मुताबिक, दुकानें रात के सिर्फ 8 बजे तक खुली रहेंगी, इसके बाद सभी दुकानों को बंद करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही 21जनवरी तक के लिए जनता दरबार बंद कर दिया गया हैं। समाज सुधार अभियान के तहत चलाए जा रहे सभी कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। कक्षा आठ तक के स्कूलों को 21 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश दे दिया गया है, जबकि आठवीं से 12 वीं तक 50% क्षमता के साथ छात्रों को क्लास करने की अनुमति दी गई है । सभी मंदिर, जिम और पार्क 21 जनवरी तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार के दिन शाम को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आतोजित की गई, जिसमें राजधानी पटना तथा अन्य जिलों से प्राप्त रिपोर्ट पर गहन रूप से विचार किया गया। आधरिकारिक सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई कि ज्यादातर जिलों के जिलाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सख्ती की सिफारिश की है। कहा जा रहा है कि बुधवार को पुनः कोर ग्रुप की बैठक की जाएगी, जिसमें सख्ती लागू किए जाने को लेकर ठोस फैसला लिया जाएगा।
बैठक मे ये सभी नेता रहे मौजूद
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव आमीर सुबहानी, डीजीपी एसके सिंघल, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद तथा सभी प्रमुख विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रधान सचिव शामिल हुए थे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024