आज के समय में हर व्यक्ति यही चाहता है कि उनका बुढ़ापा सुरक्षित हो और पैसे के लिए कोई दिक्कत न हो। अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो इसके लिए अभी से प्लानिंग शुरू कर दें। रिटायरमेंट (Retirement) के लिए पैसे बचाने की शुरुआत आपको तब से शुरू कर देनी चाहिए, जब से आपके पास नौकरी शुरू हो। जितनी शीघ्र आप सेविंग्स करना शुरु करेंगे रिटायरमेंट में आपको उतना ही ज्यादा रिटर्न मिलेगा। आप EPF, NPS, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट वगैरह में रिटायरमेंट फंड जमा कर सकते हैं।
NPS से रिटायरमेंट प्लानिंग
NPS एक ऐसा निवेश विकल्प है जो सुरक्षित तो हैं ही और इसमें आपको रिटर्न भी बेहद अच्छा मिलता है। NPS, जिसे न्यू पेंशन सिस्टम में निवेश करके आप अपने लिए प्रत्येक माह 50,000 रुपये पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं।
रिटायरमेंट में मिलेगी 50,000 रुपये पेंशन
यदि आप 30 साल की उम्र से NPS में प्रत्येक माह 10 हजार रुपये निवेश करते हैं, तो जब आप 60 साल के होंगे तो आपके पास एकमुश्त 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि होगी, और हर महीने आपके पास 52 हजार रुपये पेंशन के रूप में अलग से आएँगे।
NPS में निवेश
- आपकी उम्र 30 साल
- रिटायरमेंट की उम्र 60 साल
- NPS में हर महीने निवेश 10,000
- अनुमानित रिटर्न 9 परसेंट
- एन्यूटी पीरियड 20 साल
- एन्यूटी प्लान में निवेश 40 परसेंट
- एन्यूटी पर अनुमानित रिटर्न 6 परसेंट
करोड़पति बनकर होंगे रिटायर
आपको बता दें कि NPS को सरकार की तरफ से भी गारंटी प्राप्त होती है, इसमे आपको 9 से लेकर 12 परसेंट तक का सालाना रिटर्न दिया जाता है, इसके अलावा मैच्योरिटी पर आपने 40 परसेंट हिस्सा किसी एन्यूटी स्कीम में निवेश किया जाता है जिससे कि आपको रेगुलर पेंशन मिलता रहे। एन्यूटी का रिटर्न भी लगभग 6 प्रतिशत होता है। NPS कैलकुलेटर की सहायता से आप जान सकते हैं कि आपको 30 साल बाद कितनी राशि मिलेगी। NPS कैलकुलेटर के अनुसार, रिटायरमेंट के बाद
- आपकी कुल वेल्थ 1.84 करोड़
- एकमुश्त रकम 1.10 करोड़
- पेंशन हर महीने 52,857
रिटर्न कई कारकों पर निर्भर
ये सभी कैलकुलेशन अनुमानित हैं, आंकड़े और रिटर्न में भिन्नता हो सकती हैं। अगर आप अपना मासिक पेंशन घटाना या बढ़ाना चाहते हैं तो उसी दर से आपको NPS में निवेश घटाना या बढ़ाना होगा। NPS से कुल वेल्थ और पेंशन कई कारको पर आधारित है, मसलन, आप की उम्र क्या है, इक्विटी मार्केट का परफॉर्मेंस कैसा रहा है। NPS में निवेश करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल तथा अधिकतम उम्र 65 साल होनी चाहिए।
क्या है टैक्स बेनेफिट
NPS में निवेश करके आप हर साल 2 लाख रुपये तक के टैक्स बचा सकते हैं। इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के प्रवधान के मुताबिक, यदि आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक टैक्स की बचत करते हैं, लेकिन 50,000 रुपये अतिरिक्त टैक्स छूट भी प्राप्त होती है यदि आप NPS में निवेश करते हैं।
दो तरह के होते हैं NPS
आपको बता दें कि NPS दो प्रकार के होते हैं, NPS टियर 1, और NPS टियर -2। टियर -1 में न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये निर्धारित की गई है जबकि टियर-2 में 1000 रुपये निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा निश्चित नहीं की गई है। NPS में निवेश के लिए तीन विकल्प मौजूद हैं, जिसमें निवेशक को ये चुनाव करना होता है कि कि उसका पैसा कहां निवेश किया जाएगा, इक्विटी, कॉर्पोरेट डेट और सरकारी बॉन्ड्स। इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर होने पर रिटर्न भी ज्यादा मिलता है। एक बात ध्यान देने योग्य है कोई भी निवेश अपने निवेश सलाहकार से बातचीत करके ही की जानी चाहिए।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024