LPG Cylinder Price 1st January 2022: आज से नए वर्ष की शुरुआत हो चुकी है और नये साल से जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। दरअसल आज से गैस कंपनियों द्वार एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्यो में कुछ कमी की गई है। 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर यह छूट दी गई है। IOCL के अनुसार 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रूपए की कमी की गई है और यह घटकर 1998.5 हो गया है।
बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में कुछ भी कमी नहीं किया गया है, यह स्थिर बना हुआ है। वहीं दिल्ली (Delhi) के लोग घरेलू गैस सिलेंडर बिना सब्सिडी के 900 रुपये में ले सकेंगे।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर तक दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 2101 रुपये थी। लेकिन अब इसकी कीमत में 102 रूपए की कमी आई है। वहीं चेन्नई में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2131 रुपये है, जबकि मुंबई में इसकी कीमत 1948.50 रुपये है। 1जनवरी से जो नई कीमतें जारी की गई है, उसके मुताबिक, कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2076 रुपये हो चुकी है।
एलपीजी सब्सिडी के जाने क्या करना होगा
- -सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट कनेक्शन के जरिए फोन के ब्राउजर पर जाएं www.mylpg.in लिंक ओपन करलें.।
- – इसे ओपन करने के बाद दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो होगी। आपका जो सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें।
- – क्लिक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा।
- -इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ देखें, जहां आपको साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा जिसे टैप कर दें।
- -यदि पहले से आपकी आईडी बनी हुई है तो आप अब साइन-इन करें।
- -अगर आईडी नहीं है तो आप न्यू यूजर पर टैप करें और वेबसाइट पर लॉगइन कर लें।
- -इसके बाद ओपन हुए विंडो उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का ऑप्शन देखें और इसे टैप कर दें।
- – इसे टैप करने के बाद आपको यहां से पता चल जाएगा कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी प्राप्त हुई है और कब प्राप्त हुई है।
- – अगर आपने गैस बुक कर ली है और आपको सब्सिडी की राशि प्राप्त नहीं होती तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करें। यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
- -अगर आपने एलपीजी आईडी को अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर इसे लिंक करा लें।
- -इसके अलावा आप 18002333555 पर फ्री में कॉल कर कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024