Post Office के साथ हर महीने घर बैठे कर सकते हैं कमाई, जानिए क्या करना होगा ?

अगर आप कम निवेश में बिजनेस (How to start my own business) करने के इच्छुक हैं, तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए बेहद अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। वैसे तो 1.55 लाख पोस्‍ट ऑफिस हैं, लेकिन फिर भी कई ऐसे इलाके हैं जहां पोस्ट ऑफिस (Post office franchise) की आवश्यकता है, लेकिन यह है नहीं। इसलिए पोस्‍टल डिपार्टमेंट इंडिया पोस्‍ट (India Post) पोस्‍ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलने (How to open Post office franchise?) का और कमाई (Earn money) करने का शानदार मौका निवेशकों को दे रही है।

सिर्फ 5000 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट कर आप यह फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। इस फ्रेंचाइजी लेने के बदले आपको स्‍टांप, स्‍टेशनरी, स्‍पीड पोस्‍ट आर्टिकल्‍स, मनी ऑर्डर की बुकिंग की सुविधाएं प्राप्त होंगी और यही सुविधाएं एक तय कमीशन के साथ आपके लिए रेगुलर इनकम का जरिया बनेगी।

कौन ले सकता है फ्रेंचाइजी?

कोई भी व्यक्ति, इंस्‍टीट्यूशंस, ऑर्गेनाइजेशंस या अन्‍य एंटिटीज जैसे कॉर्नर शॉप, पान वाले, किराने वाले, स्‍टेशनरी शॉप, स्‍मॉल शॉपकीपर, नई शुरू होने वाली शहरी टाउनशिप, स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन, नए शुरू होने वाले इंडस्ट्रियल सेंटर, कॉलेज, पॉलिटेक्निक्‍स, यूनिवर्सिटीज, प्रोफेशनल कॉलेज आदि कोई भी पोस्‍ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के इच्छुक इसे लेने के योग्य माने जाएंगे। पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको एक फॉर्म भर कर उसे सबमिट करना होगा। जिन लोगों को इसके लिए चयनित किया जाएगा, उन्हें डिपार्टमेंट के साथ MoU पर सिग्नेचर करना होगा। इंडिया पोस्‍ट द्वारा फ्रेंचाइजी लेने के लिए न्यूनतम शिक्षा 8वीं पास निर्धारित की गई है, वहीं व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए।

कैसे होता है सिलेक्‍शन?

सबंधित डिविजनल हेड एप्‍लीकेशन मिलने के 14 दिनों के अंदर ASP /SDl की रिपोर्ट के आधार पर फ्रेंचाइजी लेने वाले को चयनित करते हैं। वह ग्राम पंचायत, जहां पंचायत संचार सेवा योजना स्‍कीम के तहत पंचायत संचार सेवा केंद्र मौजूद हैं, वहाँ फ्रेंचाइजी खोलने की अनुमति नहीं है।

जानिए कौन नहीं ले सकता फ्रैंचाइजी?

पोस्‍ट ऑफिस इंप्‍लॉइज के परिवार के सदस्‍य द्वारा उस डिवीजन में, जहां वह इंप्‍लॉई काम कर रहे हैं, फ्रेंचाइजी नहीं लिया जा सकता। परिवार के सदस्‍यों में जिनकी गिनती की जाती है, उनमें इंप्‍लॉई की पत्‍नी, सगे व सौतेले बच्‍चे और ऐसे लोग जो पोस्‍टल इंप्‍लॉई पर निर्भर हैं या उनके साथ ही रहते हों,शामिल हैं।

कितना सिक्‍योरिटी डिपॉजिट?

पोस्‍ट ऑफिस फ्रेंचाइजी लेने के लिए मिनिमम सिक्‍योरिटी डिपॉजिट 5000 रुपये निर्धारित की गई है, जो फ्रेंचाइजी द्वारा एक दिन में किए जाने वाले फाइनेंशियल ट्रान्‍जेक्‍शंस के संभावित अधिकतम स्‍तर के आधार पर तय किया गया है। आपको बता दें कि बाद में यह एवरेज डेली रेवेन्‍यू के आधार पर बढ़ भी जाता है। सिक्‍योरिटी डिपॉजिट की राशि NSC की फॉर्म में लिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस में मिलेंगी ये सर्विस और प्रोडक्‍ट?

स्‍टांप और स्‍टेशनरी, रजिस्‍टर्ड आर्टिकल्‍स, स्‍पीड पोस्‍ट आर्टिकल्‍स,मनी ऑर्डर की बुकिंग की सुविधा प्राप्त होती है, यहाँ एक बात ध्यान देने योग्य है कि 100 रुपए से कम का मनी ऑर्डर बुक नहीं किया जा सकता। पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस (PLI) के लिए एजेंट की तरह काम करता है। इसके अलावा, इससे जुड़ी आफ्टर सेल सर्विस जैसे प्रीमियम का कलेक्‍शन , बिल/टैक्‍स/जुर्माने का कलेक्‍शन और पेमेंट जैसी रिटेल सर्विस, ई गवर्नेंस और सिटीजन सेंट्रिक सर्विस, ऐसे प्रोडक्‍ट्स की मार्केटिंग, जिसके लिए डिपार्टमेंट ने कारपोरेट एजेंसी हायर की हुई हो या टाई अप किया हुआ हो, जैसे सेवाएं भी मिलेंगी।

कैसे होगी कमाई?

फ्रेंचाइजी की कमाई की बात करें तो यह उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली पोस्‍टल सर्विसेज पर मिलने वाले कमीशन से निर्धारित् होती है। यह कमीशन MOU में तय किया जाता है। रजिस्‍टर्ड आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 3 रुपए की दर से, स्‍पीड पोस्‍ट आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 5 रुपए की दर से, 100 से 200 रुपए के मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपए, 200 रुपए से ज्‍यादा के मनी ऑर्डर पर 5 रुपए, प्रत्येक महीने रजिस्‍ट्री और स्‍पीड पोस्‍ट के 1000 से ज्‍यादा आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 20 फीसदी की अतिरिक्‍त कमीशन, पोस्‍टेज स्‍टांप, पोस्‍टल स्‍टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर सेल अमाउंट का 5 प्रतिशत, रेवेन्‍यू स्‍टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्‍टांप्‍स आदि की बिक्री तथा रिटेल सर्विसेज पर पोस्‍टल डिपार्टमेंट को हुए इनकम का 40 फीसदी, ये सब कमाई का जरिया होते हैं।

Manish Kumar