पटना के दीघा और सारण के सोनपुर के बीच जेपी सेतु के समानांतर प्रस्तावित पुल जो चार लेन का बनाया जाना था अब छह लेन का होगा। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के महानिदेशक तथा पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के बीच गुरूवार के दिन एक बैठक हुई, जिसमें इस बात को लेकर सहमति बनी। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा जेपी सेतु के समानांतर निर्माण किए जाने वाले पुल के बारे में लिए गए फैसले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा नए पुल के निर्माण के लिए डीपीआर बनाये जाने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभाग के अपर मुख्य सचिव, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा एनएचएआइ के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें इस DPR पर सहमति प्रदान की गई।
सौ मीटर लंबे स्पैन पर बनेगा पुल
बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि पुल का निर्माण अब चार लेन की जगह छह लेन में किया जाएगा। इस बात पर भी मुहर लगी कि इसका वायाडक्ट केंद्र की खर्च पर बनाया जाएगा। पुल के निर्माण में सौ मीटर से लंबा स्पैन का निर्माण कराया जाएगा, इसके लिए उन्नत तकनीक के अल्ट्रा हाई परफार्मेंस कंक्रीट का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे प्रोजेक्ट की लागत थोड़ी कम हो जाएगी। पुल के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण भी किया जाएगा, जोकि राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधन से किया जाएगा।
पटना से बेतिया जाना होगा आसान
पथ निर्माण मंत्री द्वारा इस बात की जानकारी हुई कि पटना से बेतिया तक की सड़क को पहले ही एनएच 139 डब्ल्यू के रूप में घोषित कर दिया गया है। बनाया जानेवाला छह लेन का पुल इस नए एनएच के एलायनमेंट के एक हिस्से के रूप में होगा। इससे पटना को उत्तर-पश्चिम बिहार में स्थित जिले सोनपुर, वैशाली, केसरिया, रामपुर, खजुरिया व अरेराज से होते हुए वाल्मीकिनगर तक कनेक्टिविटी मिलेगी। पथ निर्माण मंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि स्थायी वित्त समिति द्वारा एनएच-131 ए जिसमें अमदाबाद- मनिहारी खंड तक दो लेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव है, इसे भी स्वीकृति मिली, इस निर्माण कार्य में 335 करोड़ रुपए की लागत आएगी
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024