Gold and Silver Price: नए साल पर सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, महीने में सबसे अधिक निचले भाव पर सोना

Gold and Silver Price Today: आप नए साल के मौके पर सोना की खरीदारी का प्लान बना रहे निवेशको के एक अच्छी खबर है। दरअसल इस समय सोने की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की मानें तो बुधवार के दिन सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है जो कि इस महीने गोल्ड का मूल्य अपने सबसे निचले स्तर पर है।

सोना ऑलटाइम हाई से करीब 8362 रुपये सस्ता

IBJA की मानें तो आज सोने का मूल्य 47838 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया, जो कि कल तक व 47876 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बिक रहा था। अतः आज सोने की कीमत में 38 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि इसके बाद भी सोने के मूल्य में गिरावट दर्ज की जाती रही और यह अभी अपने ऑलटाइम हाई से लगभग 8,362 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये की दर से सस्ता बिक रहा है। गौरतलब है कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में दर्ज कराया था। उस समय सोने का मूल्य 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक था।

चांदी के दामों में भी गिरावट

गुरुवार को 61096 रुपये प्रति किलो की दर से सिल्वर का बाजार खुला है। पिछले कारोबारी दिवस पर सिल्वर 61588 प्रति किलो की दर पर बंद हुआ था। अतः आज सिल्वर का बाज़ार 492 रुपये प्रति किलो गिरावट के साथ खुला है।

MCX पर सोने-चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने के मूल्य में गिरावट को देखा जा सकता है। फरवरी 2022 की फ्यूचर ट्रेड सोने मे 148.00 रुपये की गिरावट के साथ 47,691.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही तो वहीं चांदी की मार्च 2022 की फ्यूचर ट्रेड 341.00 रुपये की गिरावट के बाद 61,497.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

इस हफ्ते सोने की चाल ( 27 दिसंबर से 30 दिसंबर )

दिन सोना (IBJA Rates)

  • सोमवार 48171/10 ग्राम
  • मंगलवार 48318/10 ग्राम
  • बुधवार 47876 /10 ग्राम
  • गुरुवार 47838/10 ग्राम (ट्रेंडिंग जारी)

इस हफ्ते चांदी की चाल ( 27 दिसंबर से 30 दिसंबर )

दिन चांदी (IBJA Rates)

  • सोमवार 61416/किलो
  • मंगलवार 62225/किलो
  • बुधवार 61588 /किलो
  • गुरुवार 61096 /किलो (ट्रेंडिंग जारी)

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO (Indian Standard Organization) सोने की शुद्धता की जांच के लिए आपको हॉल मार्क देता है। मालूम हो कि 24 कैरेट के सोने के गहने पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि अधिकतम सोने की बिक्री 22 कैरेट में होती है, जबकि कुछ मे तो 18 कैरेट का भी इस्तेमाल किया जाता है। अधिकतम कैरेट 24 होता है, जितना ज्यादा कैरेट उतना ज्यादा शुद्ध सोना।

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?

24 कैरेट सोना 99.9% तक शुद्ध माना जाता है, जबकि 22 कैरेट सोने में 91 प्रतिशत तक शुद्ध सोना होता है और 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक होते हैं। 24 कैरेट सोना का आभूषण नहीं बनाया जा सकता।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट

गोल्ड सिल्वर का मूल्य आप घर बैठे 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर पता कर सकते हैं। मिस्ड कॉल के बाद आपके फोन में लेटेस्ट रेट्स आ जाएंगे।

Manish Kumar