बिहार : राजधानी में शराब और शबाब पार्टी का भांडाफोड़, कोलकाता से मंगाई गई थी युवती

बिहार (Bihar) में शराबबंदी कानून (Liquor Ban Law) को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार (Bihar Government) पुरजोर कोशिश कर रही है। इस कड़ी में बिहार पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इसके बावजूद भी राजधानी पटना (Patna) में शराबियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें ना प्रशासन का खौफ है, ना कानूनी कार्रवाई का डर। हाल ही में पटना के एक होटल में शराब समेत शबाब पार्टी (Liquor Party) का आयोजन किया गया। पार्टी के लिए कोलकाता से लड़की भी मंगवाई गई। मालूम हो कि इस दौरान पुलिस को होटल में शबाब और शराब पार्टी की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस (Bihar Police) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापा मारा।

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

सूत्र के मुताबिक मामला राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक होटल में शराब के साथ शबाब का आयोजन किया गया था। इस दौरान मनोरंजन के लिए कोलकाता से लड़की को बुलाया गया था, लेकिन पुलिस को जैसे ही इसकी गुप्त सूचना मिली, पुलिस ने होटल में छापा मारा और मौके से मैनेजर और युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Image credit- Social Media

बगैर नंबर वाली गाड़ी समेत 4 लोग गिरफ्तार

पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक मौके से शराब की बोतल के साथ एक बगैर नंबर वाली गाड़ी को भी जप्त किया गया है। वहीं इस मामले में पकड़ी गई युवती जो कोलकाता से आई थी, उससे पुलिस पूछताछ कर पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

Image credit- Social Media

पुलिस का कहना है कि इस मामले में होटल प्रबंधन की भी अहम भूमिका है, जिसे देखते हुए पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है। फिलहाल इस मामले से जुड़े नामों को लेकर पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है।