साल 2021का आखिरी महीना चल रहा है और इस महीने के खत्म होने में भी अब कुछ ही दिन शेष हैं। जल्द ही नये साल की शुरुआत हो जाएगी। नए साल के शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी महीने में बैंकों को दी जानेवाली छुट्टियों (Bank Holidays in January 2022) की सुची जारी की है। इस लिस्ट में जितनी छुट्टीयाँ है उसके मुताबिक, जनवरी 2022 में कुल 14 दिन बैंक के लिए छुट्टी है, ऐसे में जनवरी के 14 दिन मे बैंक के कामकाज बंद रहेंगे । अतः यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम है तो आप उसे पहले ही निपटा लें।
14 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी
जनवरी 2022 में बैंकों की कुल 14 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in January) में 4 छुट्टी तो दिन के रविवार होने के कारण है, लेकिन ध्यान देनेवाली बात यह है कि इनमें कई छुट्टियां लगातार पड़ने वाली है। आपको बता दें कि देश भर में बैंक 14 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे। RBI ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) अपलोड की है और ये छुट्टियां विभिन्न राज्यों के लिए हैं। सभी छुट्टियां सभी राज्यो के लिए नहीं है, बल्कि जिस दिन जिस राज्य में जो त्यौहार होंगे वहाँ ही वह छुट्टी होगी। वहीं, रबी द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि रविवार के अतिरिक्त महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक में छुट्टी होगी।
इन दिन बैंकों में होगी छुट्टी
तारीख दिन पर्व
- 1 जनवरी शनिवार देश भर में नए साल का दिन
- 2 जनवरी रविवार देश भर में सप्ताहिक छुट्टी
- 3 जनवरी सोमवार सिक्किम में नए साल और लासूंग की छुट्टी रहेगी
- 4 जनवरी मंगलवार सिक्किम में लासूंग पर्व की छुट्टी रहेगी
- 9 जनवरी रविवार गुरु गोबिंद सिंह जयंती पूरे देश में, पूरे देश में वीक ऑफ
- 11 जनवरी मंगलवार मिशनरी दिवस मिजोरम
- 12 जनवरी बुधवार स्वामी विवेकानंद जयंती की छुट्टी रहेगी
- 14 जनवरी शुक्रवार मकर संक्रांति पर कई राज्यों में छुट्टी रहेगी
- 15 जनवरी शनिवार पोंगल पर आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु छुट्टी रहेगी
- 16 जनवरी रविवार देश भर में सप्ताहिक छुट्टी
- 23 जनवरी रविवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, पूरे देश में वीक ऑफ
- 25 जनवरी मंगलवार राज्य स्थापना दिवस हिमाचल प्रदेश
- 26 जनवरी बुधवार गणतंत्र दिवस पूरे देश में छुट्टी रहेगी
- 31 जनवरी सोमवार असम में छुट्टी रहेगी
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024