बिहार के मुजफ्फरपुर में तारामंडल बनाए जाएंगे, और यहाँ तारामंडल में दर्शक के शो देखने की इच्छा जल्द पूरी होगी। गौरतलब है कि अभी बिहार में सिर्फ राजधानी पटना (Capital of Bihar) में ही तारामंडल है, जहां दर्शक बहुत रोमान्च के साथ इसे देखने आते हैं। यहाँ लोग बहुत ही करीब से खगोलीय दुनिया को देखते हैं और अपनी जनकारी में इजाफा कर सकते हैं। आपको बता दे कि बिहार (Bihar) के पटना (Patna) के अलावा अन्य जिले में भी अब लोग तारामंडल देख सकेंगे। दरअसल गया और भागलपुर में तारामंडल का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद लोग पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, गया (Gaya) और भागलपुर में तारामंडल का शो देख सकेंगे।
इन जिलों मे तारामंडल बनाए जाने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उत्तर बिहार के विज्ञान सन्काय (Science Stream ) के छात्रों को खगोल की दुनिया को कतीब से जानने और समझने और जानकारियां बढ़ाने के लिए उत्तर बिहार से बाहर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। बिहार के मुजफ्फरपुर में तारामंडल तथा स्पेस रिसर्च सेंटर खोले जाने से छात्रो को काफी लाभ होगा। कहा जा रहा कि अगर सब कुछ सही रहा, और काम की गति यूँ ही बनी रही तो साल 2022 तक बनकर यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
2022 तक होगा पूरा
मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में बनाए जा रहे तारामंडल व स्पेस रिसर्च सेंटर का काम 2022 तक पूरा कर जाएगा। अभी इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहाँ तारामंडल का निर्माण के लिए अभी स्थल का चयन करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, इसके लिए दिल्ली से स्पेस इंडियन समूह से जुड़े विशेषज्ञ और अधिकारी को बुलाया गया है, अनुमान है कि वे अगले साल जून तक आएँगे। स्थान के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाने के बाद पीपीपी मोड पर इस तारामंडल व स्पेस रिसर्च सेंटर के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024