खुशखबरी : अब आपके दरवाजे तक डिलीवर होगा डीजल, एक क्लिक में ऐसे करे अपनी बुकिंग

डिजिटल इंडिया(Digital India) का सपना अब पूरा होता नजर आ रहा है। आज हम आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। ये खुशखबरी उनके लिए है, जो डीजल वाली गाड़ियां चलाते हैं। अब आप अपने घर बैठे ही डीजल की बुकिंग(Mobile Petrol Punp) कर सकते हैं। सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड(BPCL) ने डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी के लिए हमसफर इंडिया(Humsafar India) के साथ हाथ मिला लिया है।

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के हमसफर इंडिया ऐप से हाथ मिलाने के बाद अब गाड़ी में तेल खत्म हो जाने के बाद आपको पेट्रोल पंप पर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपने डीजल की बुकिंग कर सकते हैं और आपको आपके डोरस्टेप पर डीजल(Diesel On Doorstep) समय पर पहुंच जाएगा।

घर बैठे कैसे करें डीजल की बुकिंग

हमसफर इंडिया का मोबाइल ऐप है फ्यूल हमसफर… हमसफर ऐप से फिलहाल पंजाब के पटियाला और नए जिले मलेरकोटला में 20 लीटर के जैरीकैन में डीजल की डिलीवरी शुरू कर दी गई है। दिल्ली में भी जल्द डीजल की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। बता दें कंपनी ने फिलहाल यह सर्विस उन ग्राहकों के लिए शुरू की है, जिन्हें एक बार से ज्यादा में ज्यादा 20 लीटर तक डीजल चाहिए।

किन-किन राज्यों में शुरू होगी यह सुविधा

फ्यूल हमसफर ऐप के माध्यम से कंपनी यह सुविधा उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, असम महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, गोवा, दिल्ली, गाजियाबाद और फरीदाबाद सहित दिल्ली एनसीआर में शुरू कर चुकी है। ऐसे में इन राज्यों के लोग घर बैठे एक क्लिक से डोरस्टेप पर डीजल की डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं।

इन राज्यों में भी जल्द लांच होगी यह सुविधा

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड 20 लीटर जैरीकैन सेवा को जल्द ही लांच करने की सुविधा तैयार की जा रही है। दरअसल इन राज्यों में ज्यादातर रिजॉर्ट, होटल, उद्योग और फार्म पहाड़ी पर दूर-दराज के इलाकों में है और पेट्रोल पंप की काफी कमी है। ऐसे में मोटरसाइकिल पर दी जाने वाली यह सेवा इन राज्यों में भी पर्यटक को के लिए काफी मददगार साबित होगी।

डोरस्टेप पर मिलेगा डीजल

इस ऐप के जरिए जेरीकैन में डोरस्टेप डीजल डिलीवरी की सुविधा इन सभी राज्यों में जल्द ही शुरू हो गई है, जिसका टाइटल सफर रखा गया है। डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा के लिए 20 लीटर से कम डीजल की मांग करने वाले ग्राहकों के लिए है। मालूम हो कि डोरस्टेप डीजल की थोक सप्लाई कुछ समय पहले ही शुरू की गई है।