0पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे(Purvanchal Express-way) और ज्वार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) यूपी को गंगा एक्सप्रेस-वे(Ganga Express-way) की सौगात देने वाले हैं। बता दें गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से इलाहाबाद के बीच बनाया जा रहा है। ऐसे में खास बात यह है कि इसका फायदा दिल्ली एनसीआर(Delhi-NCR) के लोगों को भी मिलेगा। दरअसल यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट(Jewar Airport) के पास बसाए जा रहे इंडस्ट्रियल और कमर्शियल एरिया को इसका बड़ा फायदा मिलेगा। मालूम हो कि जेवर एयरपोर्ट का काम शुरू हो जाने के बाद से गंगा एक्सप्रेस-वे की खासियत और भी ज्यादा बढ़ गई है. बुलंदशहर और हापुड़ के पास गंगा एक्सप्रेसवे गौतम बुध नगर को छूता हुआ बनाया जाएगा।
इलाहाबाद जाने में अब लगेगा कम समय
गंगा एक्सप्रेस-वे के बन जाने से दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए इलाहाबाद का सफर 6 से 7 घंटे का ही रह जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों को 120 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड तक की छूट दी जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक गंगा एक्सप्रेस-वे के मद्देनजर जमीन अधिग्रहण का काम भी जल्द ही पूरा होने वाला है।
किस शहर में कितना लंबा होगा एक्सप्रेस-वे
गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ के बिजली गांव से शुरू किया जाएगा। इसके बाद यह आगे मेरठ से होकर हापुड़ और बुलंदशहर से गुजरता हुआ गौतम बुध नगर तक दिल्ली एनसीआर को जोड़ते हुए गुजरेगा। दिल्ली एनसीआर में एक्सप्रेस-वे की लंबाई कुल 59 किलोमीटर होगी, जिसमें से मेरठ में 15 किलोमीटर, हापुर में 33 किलोमीटर और बुलंदशहर में 11 किलोमीटर की कुल लंबाई आंकी गई है।
कई परियोजनाओं पर चल रहा है काम
गौरतलब है कि यमुना अथॉरिटी लगातार यमुना एक्सप्रेस-वे और जेवर एयरपोर्ट के पास कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और आवासीय एरिया बना रही है, जिसके चलते एयरपोर्ट के साथ ही फिल्म सिटी की तैयारी भी जोरों-शोरों से जारी है। इस दौरान कई बड़ी परियोजनाओं पर भी काम करते हुए दिल्ली एनसीआर को बड़ी सौगात दी जाएगी।
इन रूटों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
बता दे गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर हापुड़-बुलंदशहर से भी गुजरेगा, लेकिन इसके साथ ही अमरोहा में 26 किलोमीटर, संभल में 39 किलोमीटर, बदायूं में 92 किलोमीटर, शाहजहांपुर में 40 किलोमीटर और हरदोई में 99 किलोमीटर की लंबाइ से होकर गुजरेगा। इसके अलावा उन्नाव में एक्सप्रेसवे 105 किलोमीटर, रायबरेली में 77 किलोमीटर, प्रतापगढ़ में 40 किलोमीटर और आखरी पॉइंट यानी इलाहाबाद में 16 किलोमीटर तक लंबा होगा।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022