ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) में सिटी बस(City Bus) सर्विस को हरी झंडी दिखा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे में अब अगर आगे भी सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल जनवरी से सिटी बस सर्विस सेवा शुरू(City Bus In Greater Noida) कर दी जाएगी। बता दें यूपी रोडवेज(UP Roadways) के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी(Greater Noida Authority) बस सर्विस ने इस सिटी बस सेवा को शुरू करने का फैसला लिया है। फिलहाल 10 बसों के साथ सिटी बस सेवा को शुरू किया जाएगा। इसके बाद इनकी संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी
5 रूटों पर चलेगी सिटी बसें
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों, गांव और ग्रेनो वेस्ट में इस सेवा को शुरू किया जाएगा। कुल मिलाकर सिटी बस सेवा को 5 रूटों के बीच चलाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और कलेक्ट्रेट को ध्यान में रखते हुए इन रूटों के मैप को तैयार किया गया है ।ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण और यूपी रोडवेज के एमडी नवदीप ने इस मामले पर हाल ही में एक बैठक भी की। बैठक में इस बात का मुद्दा काफी लंबे समय तक चर्चा का विषय रहा कि सिटी बस में उतनी इनकम नहीं हो पाती है, जितना खर्च होता है।
इस मुद्दे पर सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि- लागत और इनकम के बीच जो अंतर आएगा, उसकी भरपाई ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से की जाएगी। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा ईस्ट-वेस्ट सहित गांव से जोड़ने के लिए उन शहरों से आने वाली बसों को अस्थाई बस स्टॉप तक चलाया जाएगा।
टेकजोन-4 में बनाए जाएंगे अस्थाई बस स्टॉप
साझा जानकारी के मुताबिक दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ से आने वाली बसों को अस्थाई बस स्टॉप तक चलाया जाएगा। अस्थाई बस स्टॉप टैक्जोन-4 में बनेगा। साथ ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इसके लिए जमीन भी तलाशी ली है। अस्थाई बस स्टॉप पर पानी कुर्सी टीनशेड़ सहित शौचालय की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
पहला रूट
ननुआ राजपुर से कासना बस डिपो- ननुआ राजपुर से दनकौर रोड, कनारसी पुल, बागपुर, घंघोला चौकी, सिरसा, कासना, बस डिपो, ओमीक्रान गोल चक्कर (130 मीटर रोड), ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, सेक्टर ईटा वन गोल चक्कर, सेक्टर जीटा वन (एटीएस गोल चक्कर), गुलिस्तानपुर, तिलपता चौक, सूरजपुर घंटा चौक, सूरजपुर कलेक्ट्रेट, एलजी चौक, जगत फार्म, परी चौक, कासना डिपो.
दूसरा रूट
ननुआ राजपुर से कासना बस डिपो- ननुआ राजपुर, बिलासपुर, गिरधरपुर, सिरसा, बैनेट विश्वविद्यालय, डाबरा, सिग्मा-4 गोल चक्कर (130 मीटर रोड), ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, तिलपता चौक, एक मूर्ति गोल चक्कर ग्रेनो वेस्ट, किसान चौक, हनुमान मंदिर, बिसरख, तुस्याना, पुलिस लाइन, सूरजपुर चौक, कलेक्ट्रेट, एलजी चौक, पी-3 गोल चक्कर, कासना डिपो.
तीसरा रूट
कासना बस डिपो से कासना बस डिपो- कासना बस डिपो, सेक्टर सिग्मा दो व चार गोल चक्कर, सेक्टर 36, 37 गोल चक्कर, एच्छर, ओमीक्रान तीन गोल चक्कर, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, डेल्टा वन मेट्रो स्टेशन, बीटा दो ओमैक्स मॉल, गामा दो यूपी रेरा कार्यालय, जगत फार्म, एपीजे कॉलेज, जीएल बजाज, शारदा विश्वविद्यालय, जीएनआईओटी कॉलेज, गलगोटिया कॉलेज, यमुना प्राधिकरण, पी-3 गोल चक्कर, कासना डिपो.
चौथा रूट
घरबरा गांव से कासना बस डिपो- घरबरा गांव, गौतमबुद्घ विश्वविद्यालय, जिम्स अस्पताल, कासना गांव, होंडा चौक, सेक्टर चाई-फाई वन गोल चक्कर, सेक्टर चाई-2, यथार्थ अस्पताल, गलगोटिया कॉलेज, जीएनआईओटी, शारदा विश्वविद्यालय, एलजी चौक, जगत फार्म, यूपी रेरा कार्यालय, रायन गोल चक्कर, ईटा वन गोल चक्कर, विप्रो गोल चक्कर, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, ओमीक्रान तीन, सेक्टर म्यू वन, मथुरापुर गोल चक्कर, जू-तीन, सिग्मा तीन, कासना बस डिपो.
पांचवा रूट
कुलेसरा से कासना बस डिपो- हिंडन पुल कुलेसरा, हबीबपुर, कच्ची सड़क, यामाहा टी-प्वाइंट, सूरजपुर चौक, कलेक्ट्रेट, एलजी चौक, जगत फार्म, बीटा वन, रायन स्कूल, अल्फा वन कॉमर्शियल बेल्ट, सिटी पार्क, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, ओमीक्रान तीन, ओमीक्रान वन, जू-तीन, हायर कंपनी, अजायबपुर, रिठौरी, बैनेट विश्वविद्यालय, डाबरा, डाढ़ा, सिरसा गोल चक्कर, सिग्मा चार, सिग्मा तीन, नट की मढैया, कासना बस डिपो.
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022