हरनाज कौर मिस यूनिवर्स 2021(Miss Universe 2021) का ताज हासिल कर चुकी हैं, और देश के कोने कोने से उन्हें बधाईयां मिल रही है, चारों ओर से उन्हें बहुत तारीफें भी मिल रही है। सोशल मीडिया पर ब्यूटी पैजेंट के कुछ वीडियो छाये हुए हैं, और चर्चा में बने हुए हैं। हरनाज के जीत के बाद सवाल-जवाब का दौर चल रहा था। हरनाज का एक वीडियो ट्विटर (Twitter) पर खूब देखा जा रहा है जिसमें वे स्टेज पर बिल्ली (cat) की तरह ‘म्याऊं-म्याऊं’ करती नज़र रही हैं।
होस्ट स्टीव हार्वे द्वारा हरनाज से एनीमल इम्प्रेशन (animal impression) करने को कहा गया था, जिसके बाद वे बिल्ली की तरह करती नज़र आ रही है। जब हरनाज से ऐसा करने को कहा गया तो एक सेकंड के लिए वे दंग रह गईं लेकिन फिर उन्होंने जिस खूबसूरती से ये ऐक्ट किया, अब सब उसके मुरीद हो रहे हैं। सभी हरनाज के कॉन्फिडेंस की तारीफ़ कर रहे हैं, पूरी दुनिया के सामने ये एक्ट उन्होने जिस खूबसूरती से पेश किया, वह सच में देखने लायक गई। लेकिन अब होस्ट स्टीव को ऐसा करवाने के लिए ट्रोल हो रहे हैं।
हरनाज के कॉन्फिडेंस ने जीता दिल
किसी भी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में केवल प्रतियोगी की सुंदरता पर ही ध्यान नहीं दिया जाता बल्कि प्रजेंस ऑफ माइंड, आत्मविश्वास और चीजों को परखने के दृष्टिकोण का भी आकलन किया जाता है और इसी के आधार पर कोई विजेता बनने का खिताब हासिल कर सकता है। हमारी वास्तविक जिंदगी में भी यह बात लागू होती है। भारत की हरनाज कौर जब मिस यूनिवर्स कॉन्टेंस्ट के स्टेज पर थीं और पूरी दुनिया उन्हें देख रही थी, तब उनके सामने भी एक ऐसी ही अजीबोगरीब सिचुएशन आई, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट से साबित कर दिया कि वे इस ताज की वास्तविक हकदार हैं।
Cat Power @prinsesachinita oh #MissUniverse pic.twitter.com/bTAfIb1nA3
— Dizi cat (@not_turkish) December 13, 2021
पैजेंट होस्ट कर रहे स्टीव हार्वे ने मिस यूनिवर्स हरनाज से कहा, मैंने सुना है कि आप जानवरों की नकल बहुत अच्छी तरह उतार लेती हैं, आज हम आपका बेस्ट देखना चाहेंगे। इसके बाद हरनाज एक सेकंड के लिए तो चौंक गई लेकिन फिर वे पूरे आत्मविश्वास के साथ बोलीं, हे भगवान, स्टीव! मैं ऐसा वर्ल्ड स्टेज पर करने की उम्मीद नहीं कर रही थी, लेकिन मुझे ऐसा करना ही होगा ,क्योंकि अब कोई और विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया कि वैसे तो मुझे सारे जानवर पसंद है, लेकिन आज मैं बिल्ली की नकल उतारना पसंद करूंगी।
स्टीव ऐसा करवाने पर हुए ट्रोल
इतना कहने के बाद हरनाज ने मिस युनिवर्स के मन्च पर सबके सामने बिल्ली की तरह ‘म्याऊं-म्याऊं’ करके सुनाया। उन्होंने अपने हाथ भी बिल्ली के पंजों की तरह करके सबको दिखाए। हरनाज का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है लेकिन मिस यूनिवर्स के मंच पर हरनाज से ऐसा करवाने के लिए होस्ट से लोग खफा होकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जबकि हर कोई हरनाज के कॉन्फिडेंस के मुरीद हो जा रहा है।