देश में जल्द दिखेंगी Tesla की इलेक्ट्रिक कार, इन 7 वेरिएंट को केंद्र सरकार ने दी लॉन्च की मंजूरी

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की इलेक्ट्रॉनिक कार(Electric Car) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जल्द ही भारत में भी ही वाहनों को लांच करेगी। खबरों के मुताबिक एलन मस्क(Elon Musk) इलेक्ट्रॉनिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला(Tesla) को भारत में अपने ही वाहनों के तीन और वेरिएंट लॉन्च करने की मंजूरी केंद्र सरकार की ओर से मिल गई है। इससे देश में बिकने वाले टेस्ला के कुल 7 वेरिएंट अब भारत में नजर आएंगे।

टेस्ला के 7 वेरियंट को मिली मंजूरी

गौरतलब है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड टेस्ला कि भारतीय यूनिट को हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से 3 नए वेरिएंट लॉन्च करने की मंजूरी मिली है। मालूम हो कि टेस्ला को अगस्त 2021 में अपनी चार नई इलेक्ट्रॉनिक कारों के लिए होमोलोगेशन सर्टिफिकेट मिला था। वहीं अब केंद्र सरकार की ओर से तीन और सर्टिफिकेट के साथ टेस्ला के 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल वेरियंट को भारत में को मंजूरी मिल गई है।

जल्द नजर आयेंगे 3 और वेरियंट

बता दें टेस्ला के मंजूर किए गए हाल फिलहाल के 3 नए वेरिएंट की डिटेल को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि मॉडल 3S और मॉडल YS को भारतीय सड़कों पर पहले से देखा जा रहा है। इसके आधार पर माना जा रहा है कि यही मॉडल भारत में लॉन्च हो सकते हैं। मालूम हो कि होमोलोगेशन सर्टिफिकेट वाले नए तीन मॉडल के नाम को लेकर अभी तक संशय बरकरार है।

जल्द खुलेंगी टेस्ला की कंपनी

गौरतलब है कि टेस्ला ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि अगर टेस्ला को इंपोर्टेड व्हीकल की मंजूरी मिलती है, तो भारत में जल्द ही टेस्ला फैक्ट्री लगाई जा सकती है। इस दौरान यह जानकारी भी साझा की गई थी कि टेस्ला ने भारत में भेजी जाने वाली गाड़ियों के इंपोर्ट ड्यूटी को कम से कम 40 फ़ीसदी तक घटाने का अनुरोध किया था, जिसके आधार पर अमेरिकी कंपनी देश में ट्रायल की मांग में मदद कर सके और इसके दायरे को बढ़ाया जा सकें।