ओला इलेक्ट्रिक(Ola Electric) इस हफ्ते अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने वाली है। खबरों की मानें तो इस हफ्ते से ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों को S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटी(Ola Electric Scooter Delivery) की पहली खेप सौंपने के अपने वादे को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। याद दिला दें ओला की ओर से घोषणा की गई थी कि 15 दिसंबर तक इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। वहीं अब अपने वादे पर कायम रहते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु स्थित ईवी स्टार्टअप(EV Startup Ola Electric) के जरिए 15 दिसंबर से इलेक्ट्रिक स्कूटी(Ola S1 And S1 Pro Electric Scooters) की डिलीवरी शुरू करने का फैसला लिया है।
बता दे ओला इलेक्ट्रिक डिलीवरी प्रक्रिया से पहले ओला अपने ग्राहकों को लगभग 30,000 टेस्ट राइड करा चुकी है। वहीं अब जल्द ही S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटी की टेस्ट राइड के लिए और कई शहर भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, जिसके तहत इन्हें अन्य शहरों में भी लांच किया जाएगा।
सीईओ और सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने क्या कहा
बता दें इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल में तमिलनाडु में स्थित फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक स्कूटी के उत्पादन के साथ-साथ असेंबली लाइन की कुछ तस्वीरों को शेयर किया था, जिसमें दिखाया गया था कि ओला इलेक्ट्रिक के कर्मचारी डिलीवरी के लिए स्कूटर के पहले बैच को तैयार करने में जुटे हुए हैं।
इस दौरान सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- पूरी रफ्तार से चलने वाली मैन्युफैक्चरिंग लाइन से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं हो सकता।
वहीं इसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- गाड़ी निकल चुकी! उनके इस ट्वीट से साफ पता चलता है कि लंबे इंतजार के बाद फाइनली अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला बैच डिलीवरी के लिए रवाना हो चुका है। बता दें इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की थी कि पहला मैच 25 अक्टूबर को फिर इस घोषणा की तारीख में तब्दील करते हुए इसे 25 नवंबर किया गया। वहीं अब यह तारीख 15 दिसंबर हो गई है।
क्या है Ola S1 And S1 Pro की कीमत?
जानकारी के आधार पर बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro ट्रिम्स में उपलब्ध है। जहां ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एस1 वेरिएंट की कीमत लगभर 1 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं बात एस1 प्रो की करें तो यह 1.30 लाख रुपये की लागत के आस-पास है। यह कीमत एक्स शोरूम और राज्य सब्सिडी से पहले की है। इस बात का ध्यान रखे कि देश के अलग-अलग हिस्सों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लगने वाले सब्सिडी के आधार पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी अलग-अलग हो सकती है।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022