रेल का सफर करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, भारतीय रेलवे(Indian Railways) की तरफ से आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है। ऐसे में अगर आपने भी ट्रेन में सफर करने का प्लान बनाया है तो यह खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल अब आपको तेजस ट्रेन(Tejas Express) वाली सुविधाएं कुछ दूसरी ट्रेनों में भी मिलने वाली है। दरअसल अगस्त क्रांति(August Kranti Express) के यात्रियों को अब से तेजस ट्रेन का ही अनुभव मिलेगा।
गौरतलब है कि पश्चिमी रेलवे ने ट्रेन संख्या 12953/12954 मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस(August Kranti Express) के 3 रेकों को आज तेजस में बदला गया है, जिसके बाद से अब इस ट्रेन में आपको तेजस जैसी सुविधाएं ही मिलेंगी।
मालूम हो कि पूर्व मुंबई सेंट्रल से पूर्व हजरत निजामुद्दीन को 13 दिसंबर से तेजस रेट में बदलने का फैसला लिया गया है, जिसके तहत तेजस नए रेकों में यात्रियों की सुविधाओं को अब और भी ज्यादा बढ़ा दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टकोच इंटेलिजेंट सेंसर आधारित सिस्टम की मदद से यात्रियों को कई अन्य खास सुविधाएं भी दी जाएंगी।
बता दे तेजस की सुविधाएं मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अगरतला आनंद बिहार राजधानी एक्सप्रेस के बाद तेजस स्मार्ट स्लीपर कोच के साथ अपग्रेड होने वाली चौथी राजधानी एक्सप्रेस है। ट्रेन की इस नई सुविधाओं को लेकर ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों में खुशी की लहर है।
इन ट्रेनों में मिलेंगे यह जबरदस्त फीचर
– नई ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं और आराम को बढ़ाने के लिए कई स्मार्ट फीचर्स जोड़े गए हैं।
– स्मार्ट कोच का मेन मकसद इंटेलिजेंट सेंसर आधारित सिस्टम की मदद से यात्रियों को वैश्विक स्तर की सुविधाएं मुहैया कराना है।
– यह स्मार्ट सुविधाएं जीएसएम नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ दी जाएंगी, जिसके तहत यात्री को सूचना और कोच कंप्यूटिंग यूनिट से लैस है जो रिमोट सर्वर के माध्यम से रिपोर्ट करेगा।
इन खास ट्रेनों में होगा बदलाव
ट्रेन नंबर 22927/22928 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोक शक्ति एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 19031/19032 अहमदाबाद योग नगरी ऋषिकेश योग एक्सप्रेस के पारंपरिक रेक को एलएचबी रेक में बदला जाएगा। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 22927/28 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोक शक्ति एक्सप्रेस 15 सितंबर 2021 से एलएचबी रेक एक्स बांद्रा टर्मिनस के साथ और अहमदाबाद से 18 दिसंबर से चलेगी।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022