गांव में सिर पर धान का बोझा ढ़ोते नजर आए रितेश पांडे, बोले- ‘सबसे निक बा किसानी’

भोजपुरी अभिनेता और गायक रितेश पांडेय(Ritesh Pandey) अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। वे भोजपुरी सिनेमा को पसंद करनेवाले दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनकी फैन फॉलोइंग गज़ब की है। जैसे ही उनका कोई नया वीडियो आता है, तुरंत वायरल हो जाता है।

Ritesh Pandey

उनके द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए सभी वीडियोज बहुत अच्छा रिस्पांस मिलता है। पिछ्ले दिनों रितेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वे गांव में खेती किसानी का काम करते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके बैकग्राउंड में भोजपुरी गीता ‘मुंह मारो कमइला के’ बज रहा है। उनका यह देशी अंदाज एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत रहा है।

Ritesh Pandey

रितेश पांडे ने बिना किसी कैप्शन के ही यह वीडियो साझा किया है। उनके फैंस वीडियो में उनके लुक और अंदाज को देखकर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं, और उनकी तारीफ के पुल बान्धते हुए दिख रहे हैं। वीडियो साझा करने के कुछ घंटो बाद उसे लगभ तीन हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

धान का बोझा ढ़ोते नजर आ रहे रितेश पांडे

Ritesh Pandey

वीडियो में रितेश पांडे लुंगी और शर्ट मे नज़र आ रहे हैं, उनका देशी टशन गज़ब का है, वे किसी आम किसानों की तरह सिर पर पगड़ी बांधे हुए हैं और धान का बोझा ढो रहे हैं। बैकग्राउंड में बज रहा गाना ‘मुंह मारो कमइला के’ को खुद रितेश पांडे ने ही गाया हुआ है।

Ritesh Pandey mother

आपको बता दें कि भोजपुरी सॉन्ग ‘मुंह मारो कमइला के’ को जीएमजे-ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर पिछले साल अपलोड किया गया था। तब से इस वीडियो को दो करोड़ से भी अधिक बार लोगों ने देखा है और दो लाख से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

दरअसल इस वीडियो को भोजपुरी अभिनेत्री त्रिशाकर मधु(Trishakar Madhu) के साथ रितेश पांडे पर फिल्माया गया था। कभी अभिनेत्री त्रिशाकर मधु एक वायरल एमएमएस को लेकर अचानक चर्चा में आ गई थीं। इस गाने को रितेश पांडे ने अपनी आवाज़ मे गाया था और इसके लिरिक्स राहुल रंजन और मुन्ना मोहित द्वारा लिखे गए हैं। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत हैं, जबकि कंपोजर राहुल राजन हैं। वीडियो को आशीष यादव द्वारा निर्देशित किया गया था।

Manish Kumar