लोग अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन की मदद लेते हैं, आज के समय में यह बहुत नार्मल हो गया है। कई बार विदेशी संस्थान से पढ़ाई करने के लिए भी एजुकेशन लोन लिए जाते हैं, तो भारत के लोकप्रिय संस्थानों से पढ़ाई करने के लिए भी कई बार एजुकेशन लोन की मदद ली जाती है। लेकिन कई बार आवेदक को लोन लेने की प्रक्रिया के बारे मे ज्यादा जानकारी ही नहीं होती।
अधिकतर बैंकों द्वारा एजुकेशन लोन की प्रक्रिया को काफी आसान बनाते हुए कई प्रकार के जटिलताओं से मुक्त कर दिया गया है। प्रत्येक बैंक का अपना एक क्राइटेरिया निर्धारित है, जिस बेस पर छात्रों को एजुकेशन लोन की सुविधा दी जाती है। यदि आपको हायर एजुकेशन के लिए लोन की जरुरत है तो इसमें लगने वाले सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स के बारे मे आपको जानकारी होना बेहद ही आवश्यक है।
एजुकेशन लोन के लिए तय है क्राइटेरिया
प्रत्येक बैंक ने एजुकेशन लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय किया हुआ है। आवश्यक शर्त के मुताबिक विद्यार्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए, एकैडमिक ट्रैक अच्छा होना चाहिए तथा एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज या इंस्टीट्यूट के छात्र आप हैं, इसे साबित करने के लिए आवश्यक कागजात आपके पास होने चाहिए। एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी के अभिभावक का नौकरीपेशा या बिजनेसमैन होना आवश्यक है, जिनके आय का एक सेफ जरिया हो। उनकी वार्षिक आय, टोटल वर्क एक्सपीरियंस, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु का उल्लेख भी किया जाना अनिवार्य है।
छात्रों के लिए जरूरी दस्तावेज
एजुकेशन लोन लेने के लिए यदि आप आवेदन कर रहे हैं तो छात्र के लिए बैंक में ये डॉक्युमेंट्स जमा कराने अनिवार्य हैं
- सही तरह से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- दो पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदक और उसके अभिभावक दोनों के)
- इंस्टीट्यूट मे नामन्कन का दस्तावेज ( पते के साथ)
- एजुकेशनल प्रोग्राम का कॉस्ट ब्रेकअप (फीस का पूरा उल्लेख)
- अकेडमिक रिकॉर्ड (12वीं की अंक पत्र, ग्रेजुएशन के अंक पत्र, अगर कोई प्रवेश परीक्षा दी है तो उसकी मार्कशीट, स्कॉलरशिप डॉक्युमेंट)
- घोषणापत्र कि किसी भी दूसरी बैंक से कोई लोन नहीं लिया गया है
- आईडी प्रूफ (पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड मे से कोई भी)
- एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड मे से कोई भी)
- एज प्रूफ (कक्षा 10वीं की अंक पत्र के आधार पर)
- वीजा अप्रूवल और ट्रैवल पेपर्स (विदेश में पढ़ाई की स्थिति मे)
माता-पिता को देने होंगे ये प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
- आइडेंटिटी प्रूफ
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले 2 साल का फॉर्म 16 और पिछले 2 साल का इनकम रिटर्न
- इनकम का अगर कोई अन्य स्रोत है तो उसकी जानकारी
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024