‘खान सर’ के12वीं पास शिक्षक मित्र पढ़ाते-पढ़ाते बने गांव के मुखिया, अभी इतनी है इनकी संपत्ति

यूट्यूब पर ऑनलाइन कोचिंग के लिए लोकप्रिय ‘खान सर’ सर देशी अंदाज में बच्चों को पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। बीतो दिनों वे अपने नाम और धर्म को लेकर विवादो मे आ गए थे। इन दिनों खान सर यूट्यूबर दोस्त विपिन कुमार राय सुर्खियों मे बने हुए हैं। विपिन कुमार सिर्फ 12वीं पास हैं और वे पंचायत चुनाव जीतकर मुखिया बन चुके हैं।

कौन हैं खान सर के दोस्त विपिन

खान सर के मित्र विपिन कुमार राय अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाए लेकिन वे सभी गरीब बच्चे को शिक्षित करने की इच्छा रखते हैं। वे इस दिशा मे अपने स्तर से कार्य कर रहे हैं। विपिन कुमार राय कुमार महज 12वीं पास हैं लेकिन खान सर की तरह ही वो भी यूट्यूबर पर लाखों बच्चों को गणित और जनरल नॉलेज की कोचिंग देते हैं। उनके चैनल पर 3.6 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

विपिन कुमार की यूट्यूब से सालाना कमाई

विपिन कुमार राय के कमाई की बात करें तो उनकी सालाना 7 लाख 25 हजार रुपए की आय है। जब उन्होंने उन्होंने पंचायत चुनाव के लिए अपना नामांकन दर्ज कराया तो चर्चा में आ गए थे। बता दे कि वे आरम्भ से ही शुरू सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे। वे वैशाली जिले के सुदूर इलाके सलहा के ग्रामीण इलाके में बच्चों को पढ़ाते भी हैं। और अब वे अपने गांव के मुखिया भी बन गए हैं।

वोट के लिए 1000 नहीं 5000 लीजिए’

विपिन कुमार राय के चुनाव प्रचार मे उनके दोस्त और यूट्यूबर ‘खान सर’ वैशाली के सलहा गए थे। 20 नवंबर को खान सर और विपिन कुमार राय ने बड़ी रैली निकाली और लोगों से भारी मत से जिताने की अपील की। इस दौरान खान सर ने अपने अंदाज मे कहा था, ‘1000 नहीं 5000 लीजिए और वोट भी नहीं दीजिए। खस्सी (बकरा) 5 हजार में बिकता है,आदमी एक हजार में कैसे बिक जा रहा है।

खान सर ने किया चुनाव प्रचार

खान सर ने कहा था, ‘यदि पैसे लेना है तो 1 हजार नहीं पांच हजार लीजिए लेकिन वोट अपने मन मुताबिक दीजिए, ना कि पैसे के आधार पर। उन्होंने जनता से स्वास्थ्य, शिक्षा की लड़ाई लड़ने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को पढ़ाई-लिखाई की जरूरत होगी तो हमसे पटना में मिलिएगा।’ कहा जा रहा कि खान सर के समर्थन से उनके दोस्त विपिन कुमार का पक्ष मजबूत हुआ और उन्होंने पंचायत चुनाव में जीत हासिल की। विपिन ने अपने प्रतिद्वंदी और पूर्व मुखिया को 101 वोटों से हराया।

विपिन कुमार को कुल 1801 वोट मिले

जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव में विपिन कुमार को कुल 1801 मत प्राप्त हुए , जबकि उनके प्रतिद्वंदी राम प्रसाद राय को 1700 वोट मिले। 31 वर्षीय विपिन कुमार, दो बच्चों के पिता हैं। वे कहते हैं कि समाज में कमजोर लोगों की मदद करना और बदलाव लाना उनका मकसद है। गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यूट्यूब से बच्चों को पढ़ाने का काम जारी रहेगा।

राजनीति में क्यों आए?

विपिन कुमार कहते हैं कि उनका जीवन समाज कल्याण समर्पित रहेगा। उन्होंने बताया कि देश में फैले फैले भ्रष्टाचार को देखते हुए उन्होंने राजनीति का रुख किया है और चुनाव लड़ने का फैसला किया था । अपनी जीत का श्रेय उन्होंने ‘खान सर’ को दिया है।

Manish Kumar