बिहार में एक ऐसे कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया गया है, जहां 2000 से भी अधिक लोग एक साथ बैठ सकेंगे। इस मॉडर्न कन्वेंशन सेंटर में एक ऑडिटोरियम (Auditorium) यानी सभागार भी बनाया गया है जिसमें एक साथ 500 से भी अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा इस कन्वेंशन सेंटर में 100 गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया गया है। बता दें कि यह कन्वेन्शन सेंटर बोधगया में बनाया गया है। वहाँ निर्माण किए जा रहे भव्य महाबोधि सम्मेलन केंद्र का काम पूरा हो चुका है। इसके निर्माण मे 136 करोड़ की लागत आई है, और इसकी संरचना अपने आप में बेहद ही खुबसुरत है।
महाबोधि कन्वेंशन सेंटर बिहार के गया जिले के बोधगया में बनकर तैयार हो चुका है, कुछ थोड़े बहुत काम शेष है, उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जानकारी के अगले पंद्रह दिनों मे महाबोधि कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया जा सकता है। कुछ ही दिनों पूर्व यानि कि 26 नवंबर को आईएएस रवि कुमार द्वारा इसका निरीक्षण किया गया था, उन्होंने ही अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी।
महाबोधि कन्वेन्शन केंद्र बोधगया में २००० और ५०० क्षमता वाले दो ऑडिटॉरीयम हॉल का निर्माण अंतिम चरण में है जिसका निरीक्षण कल किया गया। इस चिर प्रतीक्षित कन्वेन्शन केंद्र से बोधगया में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल उपलब्ध हो जाएगा। pic.twitter.com/1LvNpRIfFe
— KumarRavi_IAS (@kumravi) November 26, 2021
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से तस्वीर साझा करने के साथ ही लिखा कि महाबोधि कन्वेन्शन केंद्र बोधगया में 200 और 500 क्षमता वाले दो ऑडिटॉरीयम हॉल का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है, जिसका निरीक्षण किया गया है। इस चिर प्रतीक्षित कन्वेन्शन केंद्र से बोधगया में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल उपलब्ध हो जाएगा। इस निर्माण कार्य से प्रदेश में पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024